नगर निगम भिलाई के पार्षद सलमान की बर्खास्तगी पर लगी रोक
वार्ड 35 शारदा पारा का उप चुनाव स्थगित


भिलाई। भिलाई नगर निगम में वार्ड क्रमांक 35 के उप चुनाव पर रोक लगा दी गई है,, शारदा पारा, के पार्षद मोहम्मद सलमान ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर अपने पार्षद पद को बरकरार रखने की बात कही है उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश का हवाले देते हुए बताया कि संभागीय आयुक्त और सचिव द्वारा पारित पार्षद पद से हटाने के आदेशों के प्रभाव और संचालन पर रोक लगा दी गई है। अतः वर्तमान में भी वे वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद है.
दरअसल दिसंबर 2023 में नेता प्रतिपक्ष भोजराम सिन्हा एवं भाजपा पार्षदों द्वारा इंजीनियर व पार्षद सलमान खान पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र से चुनाव लड़कर जीतने का आरोप लगाया था, जिसके बाद संभाग आयुक्त के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई गई थी। मामले में संभागीय आयुक्त ने 06 मई 2024 को एक आदेश पारित करते हुए पार्षद पद से हटा दिया था इस आदेश के विरुद्ध राज्य सरकार के सचिव के समक्ष चुनौती दी, परंतु सचिव ने भी 04 सितंबर 24 को मोहम्मद सलमान का आवेदन अस्वीकार कर दिया। सलमान ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी जिसके सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने संभागीय आयुक्त और सचिव द्वारा पारित पार्षद पद से हटाने के आदेशों के प्रभाव और संचालन पर रोक लगा दी है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भिलाई नगर निगम के दो वार्डो में उपचुनाव की घोषणा की गई थी,,, इस नामांकन में कांग्रेस की ओर से मनोज सिन्हा एवं भाजपा की ओर से चंदन यादव ने नामांकन भरा था,,, आपको बता दे कि 31 जनवरी को वैशाली नगर विधायक राकेश सेन और जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन के नेतृत्व में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज सिन्हा ने भाजपा का दामन थाम लिया,,जिसके बाद भाजपाईयों में खुशी की लहर दौड़ गई,,, वार्ड क्रमांक 35 में इसे भाजपा की एक तरफा जीत माना जा रहा था,,, लेकिन पाशा फिर से पलट गया और वर्तमान में इंजीनियर सलमान खान वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद है।
