

भिलाई: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन भिलाई के होटल सेंट्रल पार्क में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अतुल चंद साहू ने उन्हें उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी।



अतुल साहू ने को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य, लंबी आयु और निरंतर जनसेवा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल जन-जन के नेता हैं और छत्तीसगढ़ के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

कार्यक्रम में 600 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया और भूपेश बघेल से मिलकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री काफी प्रसन्न दिखे। उन्होंने कार्यक्रम को “अद्भुत” बताया और आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पल उनके लिए यादगार रहेगा।