

दुर्ग । जिले के विभिन्न पुलिस थानों में जब्त किए गए लावारिस वाहनों के निराकरण और नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी क्रम में, पद्मनाभपुर थाना, दुर्ग द्वारा जब्त किए गए लावारिस वाहनों के मालिकों को यह अंतिम सूचना जारी की गई है कि वे अपने वाहनों पर दावा प्रस्तुत करें।



दुर्ग पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर, पद्मनाभपुर थाने ने लावारिस वाहनों की पहचान कर उनके मालिकों को नोटिस भेजा था। चूंकि इन नोटिसों की तामील नहीं हो पाई, इसलिए अब पुलिस एक्ट की धारा-28 के तहत नीलामी की कार्यवाही की जा रही है।

अंतिम तिथि और प्रक्रिया
जिन लोगों के वाहन इस सूची में हैं, उन्हें सूचित किया जाता है कि यदि वे अपने वाहन पर कोई दावा या आपत्ति प्रस्तुत करना चाहते हैं, तो वे 18.09.2025 तक न्यायालयीन समय में अपने वाहन के पंजीकरण पत्र (रजिस्ट्रेशन कार्ड) और पहचान पत्र के साथ न्यायालय अनुविभागीय दंडाधिकारी, दुर्ग (शहर) में उपस्थित हो सकते हैं।
यह दावा स्वयं, अभिभावक, अधिवक्ता या किसी अधिकृत व्यक्ति के माध्यम से लिखित रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी दावे या आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
जब्त वाहनों की सूची इस प्रकार है :