छत्तीसगढ़दुर्गभिलाईरायपुर
Trending

कल भारत बंद, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने समर्थन देने से किया इंकार…

डेस्क। आरक्षण को लेकर कल भारत बंद का आवाहन किया गया है। छत्तीसगढ़ का सर्व समाज महासंघ छत्तीसगढ़ एवं सर्व समाज के पदाधिकारी आरक्षण वर्गीकरण के विरोध में भारत बंद का आवाहन किया है लेकिन छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं एड इंडस्ट्रीज ने इस बंद के आवाहन को समर्थन देने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्य सरकार को एसटी एससी आरक्षण में क्रीमी लेयर बनाने की अनुमति दे दी गई है कोर्ट ने कहा है कि जिन्हें वास्तव में इसकी जरूरत है उन्हें आरक्षण में प्राथमिकता मिलनी चाहिए।सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के विरोध में भारत बंद का ऐलान करने वाले संगठन इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। राष्ट्रीय संगठनों ने भारत बंद को लेकर अनभिज्ञता जताते हुए समर्थन नहीं दिया। चूंकि चेम्बर से प्रदेश के छोटे-छोटे व्यापारी, रेहड़ी पटरी, एवं व्यापारिक संगठन जुड़े हुए हैं जो फल- सब्जी, दूध एवं अन्य कच्चे सामान का व्यवसाय करते हैं। बिना पूर्व सूचना के आकस्मिक बंद से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। चेम्बर की परंपरा के अनुसार कम समय में बिना पूर्व सूचना अथवा व्यापारिक संघों की बैठक लिये “भारत बंद” का समर्थन करने से इनकार किया है।

Oplus_0

खबरों के मुताबिक भारत बंद के आवाहन बाद भी सरकारी ऑफिस ,स्कूल ,बैंक, कॉलेज पेट्रोल पंप सहित कई इमरजेंसी आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button