

दुर्ग| स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर साल की तरह इस साल भी 15 अगस्त को एक विशेष फुटबॉल मैच का आयोजन किया जा रहा है। यह मैच जिलाधीश एकादश और नागरिक एकादश के बीच खेला जाएगा, जो कि भाईचारे और खेल भावना का एक शानदार प्रदर्शन होगा। यह मैच शाम 4 बजे, प्रथम बटालियन भिलाई के मैदान में आयोजित होगा।



इस रोमांचक मैच में दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेंगी। टीमों के खिलाड़ी जिलाधीश एकादश की टीम में वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी शामिल होंगे। इस टीम का नेतृत्व दुर्ग संभाग के कमिश्नर सत्यनारायण राठौर करेंगे। टीम में पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग, कलेक्टर अभिजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, और अन्य प्रमुख अधिकारी जैसे विनोद के. कुजूर (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) और श्री राजेश कुकरेजा (प्रथम बटालियन सेनानी) भी शामिल होंगे।

वहीं, नागरिक एकादश की टीम में स्थानीय जनप्रतिनिधि और समाज के प्रतिष्ठित नागरिक शामिल होंगे। इस टीम में दुर्ग के लोकसभा सांसद विजय बघेल, दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर, और दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव जैसे नेता शामिल होंगे। इनके साथ ही, नगर निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल, दुर्ग की महापौर अलका बाघमार, और कई जाने-माने डॉक्टर, पत्रकार और अधिवक्ता जैसे अमर चोपड़ा, डॉ. आरए सिद्दीकी, और राजेंद्र ठाकुर भी इस टीम का हिस्सा होंगे।
यह आयोजन दोनों पक्षों को एक मंच पर लाने और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने का एक अनूठा प्रयास है। यह मैच सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक संदेश भी है कि सभी नागरिक, चाहे वे किसी भी पद पर हों, देश के विकास और एकता के लिए मिलकर काम कर सकते हैं। इस शानदार मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।