छत्तीसगढ़भिलाई

‘कोड ऑफ एथिक्स- एथिकल स्टैर्ण्ड’ विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का हुआ आयोजन

भिलाई। गुरमीत सिंह मेहरा। भिलाई सीए ब्रांच द्वारा ‘कोड ऑफ एथिक्स- एथिकल स्टैर्ण्ड’ विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन सीए भवन सिविक सेंटर में किया गया। इस दौरान सीए इंस्टीट्यूट द्वारा सीए सदस्यों के लिए एथिकल स्टैर्ण्ड बोर्ड द्वारा किये गये प्रयासों और इनकम टैक्स में ड्राफ्टिंग और अपील के बारे में वक्ताओं ने अपनी बात रखी। साथ ही फायनेंशियल रिपोर्टिंग में होने वाली सामान्य गलतियों की जानकारी सहित किन बारिकियों का ध्यान रखना है, इसकी भी जानकारी उपस्थितजनों को दी गई।

कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलन कर की गई, तत्पश्चात ब्रांच चेयरमेन सीए राहुल बत्रा ने सीए सदस्यों एवं छात्रों को कार्यक्रम के विषय की जानकारी देते हुए इसके महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एथिकल स्टैर्ण्ड के चेयरमेन सीए अनुज गोयल ने बोर्ड द्वारा सीए सदस्यों के लिए किये जा रहे प्रयाओं की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इससे सदस्यों के प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए नई संभावनाएं मिलेंगी, सभी सदस्यों को इसे पूर्ण रूप से अपनाना जरूरी है। कार्यक्रम में उपस्थित इंदौर के सीए पंकज शाह ने इनकम टैक्स में ड्राफ्टिंग और अपील के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इनकम टैक्स नोटिस एवं स्क्रूटनी आदि अब फेशलेस व्यवस्था में आ चुके हैं इसके तहत अब आपको अपने नोटिस का जवाब ऑनलाइन ही देना होगा और इसमें भी आप अपनी बात स्पष्ट रूप से रखें, इसका विशेष ध्यान रखना होगा।

वहीं सीए हिमांशु अग्रवाल ने फाइनेंशियल रिपोर्ट में होने वाली गलतियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऑडिट करते समय सभी आवश्यक दस्तावेजों का बारिकी से अध्ययन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि क्लाइंट से इंगेजमेंट पत्र लिये बिना ऑडिट शुरू करना एथिक्स के खिलाफ है। सीए आरके गौर ने सभी सदस्यों को सीए इंस्टीट्यूट के कोड ऑफ एथिक्स की जानकारी दी। उन्होंने सीए सदस्यों के पास प्रैक्टिस के अलावा और क्या विकल्प हैं इसकी भी जानकारी दी।

कार्यक्रम का सफल संचालन सीए भावेश बाघमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन ब्रांच के सेक्रेटरी सीए अंकेश सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व चेयरमेन सीए प्रदीप पाल, सीए एनके टांक, सीए राकेश ढोढी, सीए संजीव अग्रवाल, सीए श्रीचंद लेखवानी, सीए बीएम सुराना, सीए पारस छाजेड़, सीए श्रीपाल कोठारी, सीए मिनेश जैन, सीए पीयूष जैन, सीए नितिन रूंगटा, सीए अमित राय, सीए प्रफुल्ल कोठारी आदि उपस्थित थे।

Gurmeet Singh Mehra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button