छत्तीसगढ़दुर्गभिलाईराजनीतिरायपुर
Trending

बिहार पहुंचे विधायक देवेंद्र, कांग्रेस भवन की बैठक में हुए शामिल

AICC सचिव बनने के बाद पहला बिहार दौरा

भिलाई। बिहार चुनाव होने से पहले चुनाव की तैयारी को लेकर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने बिहार प्रदेश का दौरा शुरू कर दिया है। कांग्रेस ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव व भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव जी 4 मार्च मंगलवार को बिहार पहुंचे। प्रथम बिहार आगमन के अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी श्री कृष्णा अलावरू जी, विधायक श्री मुन्ना तिवारी जी, श्री ब्रजेश पांडे जी एवम् अन्य वरिष्ठ नेतागण ने सदाकत आश्रम पटना में भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। कांग्रेसियों ने भिलाई और छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय विधायक देवेंद्र यादव से मिलकर बड़ी खुर्शी जाहिर की ।।

 

जेल में रहते हुई AICC सचिव की नियुक्ति

 

गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इससे पहले जब भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव जब जेल में थे। तब कांग्रेस कमेटी ने विधायक देवेंद्र यादव पर भरोसा जताया और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है, जिसमें भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को शामिल किया गया था। आने वाले कुछ महीनों बाद बिहार में विधानसभा चुनाव हैं। अब विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिला चुका है। जमानत मिलने के बाद ही विधायक को दिल्ली से सीधे राहुल गांधी का बुलाया आवा और वे राहुल गांधी से मुलाकात किए थे। इसके बाद वे अब बिहार में चुनावी कमान संभालने के लिए पहुंच चुके है। विधायक देवेंद्र के आने से बिहार कांग्रेस कमेटी में काफी उत्साह और उमंग का माहौल है।

 

गठबंधन में राजद के साथ पिछली बार लड़ा था चुनाव

 

कांग्रेस कमेटी के बैठक में विधायकों से चर्चा हुई एवं साथी कांग्रेस के प्रभारी महासचिव कृष्ण अल्लाह और उससे भी मुलाकात हुई और आने वाले समय में होने वाले चुनाव के लिए रणनीतिक और राजनीतिक चर्चाएं हुई।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button