

भिलाई। छत्तीसगढ़ की हॉट सीट दुर्ग लोकसभा से पिछले चुनाव की तरह 3 लाख से अधिक मतों से जीतने वाले विजय बघेल इस बार भी विजय विजय तिलक लगाने को तैयार हैं। चौदहवे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद विजय बघेल साढ़े 3 लाख से अधिक वोटो से आगे चल रहे हैं चौदहवे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी से विजय बघेल को 741902 वोट मिले है वही कांग्रेस के राजेंद्र साहू को 389927 ही मिले है वही चौदह वे राउंड के बाद 351975 से आगे है।
दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, पाटन, वैशाली नगर, भिलाई, नवागढ़, साजा, अहिवारा, बेमेतरा विधानसभा से विजय बघेल को लगातार हर राउंड में बढ़त मिल रही है। वैशाली नगर विधानसभा से पहले राउंड में विजय बघेल को 5901 तो राजेंद्र साहू को 2212, दूसरे राउंड में विजय बघेल को 6232 तो राजेंद्र को 1563, तीसरे राउंड में विजय बघेल को 5572 तो राजेंद्र को 2561, चौथे राउंड में विजय 7185, राजेंद्र 2493, पांचवें राउंड में विजय बघेल को 6405 तो राजेंद्र साहू को 3218, छठवें राउंड में विजय 8102, राजेंद्र 2685, सातवें राउंड में विजय बघेल को 7999 तो राजेंद्र को 2408, आठवें राउंड में विजय 4805 तो राजेंद्र 4350, नौवें राउंड में विजय बघेल को 6296 तो राजेंद्र को 2693, दसवें राउंड में विजय 7150 तो राजेंद्र को 1637, ग्यारहवें राउंड में विजय बघेल को 7575 तो राजेंद्र को 2363 मत मिले हैं। ग्यारहवें राउंड तक विजय बघेल को 5 लाख 96 हजार 149 तो राजेंद्र साहू को 3 लाख 7 हजार 157 मत ही मिले हैं। ग्यारहवें राउंड तक विजय बघेल 2 लाख 88 हजार से अधिक मतों से बढ़त से आगे है।
