नई दिल्ली
J&k: आतंकवादियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में 5 जवान शहीद

मल्टी मीडिया डेस्क। जम्मू कश्मीर स्थित राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच 5 मई को मुठभेड़ शुरू हो गई जो अभी जारी है सुरक्षाबलों के घायल जवानों को इलाज के लिए भेजा गया है वहीं इलाके में इंटरनेट को बंद किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार खराब मौसम और बारिश के बीच यह मुठभेड़ राजौरी जिले के जंगलों में हो रही है आतंकियों ने सुरक्षाबलों के जवानों पर घात लगाकर हमला किया जिसके बाद इलाके में छुप आतंकियों को खोज निकालने के लिए लगातार ऑपरेशन जारी है
खबर है कि इस मुठभेड़ में 2 जवान मौके पर शहीद हो गए और चार घायल जवानों को इलाज के लिए रेस्क्यू किया गया। जिसमें उधमपुर में इलाज के दौरान अस्पताल में तीन और जवान शहीद हो गए। ऑपरेशन के दौरान सेना के कुल 5 जवानों के शहीद होने की खबर आ रही है।