छत्तीसगढ़
Trending

धौंराभांठा में करोडों रुपये के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण व भूमिपूजन 

पाटन विधानसभा। ग्राम धौंराभांठा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अनुशंसा पर स्वीकृत 1 करोड़ 20 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन अतिथियों के दवरा किया गया।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा, जिलापंचायत सदस्य श्रीमती दुर्गा कमलेश नेताम, अध्यक्ष कृषि उपज मंडी दुर्ग अश्वनी साहू, डायरेक्टर अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़ शासन राकेश ठाकुर, अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग राजेन्द्र साहू, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन महेंद्र वर्मा, जनपद उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी, जनपद सदस्य श्रीमती रत्ना ठाकुर, जोन प्रभारी सालिक साहू, अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति फेकारी प्रदीप चन्द्राकर, सेक्टर प्रभारी अगेश्वर साहू, पूर्व सरपंच गोविंद ठाकुर के दवरा विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन व लोकार्पण कार्य सम्पन्न हुआ।

भूमिपूजन किये गए कार्यो में राकेश ठाकुर के घर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 6.50 लाख, शिव मंदिर से माखन साहू के घर तक सीसी रोड निर्माण 5.20 लाख, वार्ड क्रमांक 18 में सीसी रोड निर्माण कार्य 5.20 लाख, वार्ड क्रमांक 20 में रंग मंच निर्माण कार्य 3.00 लाख एवं लोकर्पण किये गए कार्यो में भरकापारा तालाब में महिला घाट निर्माण 1.50 लाख, गोपाल ठाकुर के घर से जालम सिंह के घर तक सीसी रोड निर्माण 2.50 लाख, गौरी गौरा चौरा संधारण का कार्य 2.00 लाख, नाली निर्माण कार्य कौशिल्या ठाकुर के घर से फ़िरंता साहू के घकर तक 1 लाख, सामुदायिक शौचालय निर्माण 3.50 लाख, सेनिगरेशन यार्ड मणिकांचन गौठान में 3.64 लाख,   पचरी निर्माण घुघसीडीह रोड में 3.94 लाख, चारागाह में तार फेंसिंग 1.50 लाख, गौठान में आजीविका केंद्र 5.00 लाख,पंचायत भवन में पुट्ठी संधारण कार्य 4.00 लाख, गोविंद ठाकुर आदिवासी चौक में पानी टंकी निर्माण 1 लाख, भरकापारा तालाब के नीचे शौचालय निर्माण 1.40 लाख, नाली निर्माण वार्ड नं 8 बजरंबली चौक से राधा कृष्ण मंदिर तक 3.00 लाख, इंदिरानगर में मंच निर्माण 16 – 17 के बीच 2.04 लाख, कलामंच निर्माण शिवमंदिर के पास 5 लाख, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में जीर्णोद्धार कार्य 5.22 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण भरका पारा 6.50 लाख, सामुदायिक भवन अ.जा भवन भरका पारा 5.00 लाख, साहू भवन में आहाता निर्माण 5.00 लाख, आंगनबाड़ी संधारण कार्य 8.00 लाख रुपये शामिल है।

इस दौरान होरीलाल चंदेल, सरपंच श्रीमती बिंदेश्वरी मेश्राम, उपसरपंच श्रीमती राजेश्वरी चन्द्राकर, पंच आशा बाई साहू, उमा साहू, सुनीता यादव, पिंगला साहू, दीक्षा साहू, यशोदा साहू, सविता, इंदु ठाकुर, पुष्पा नेताम, प्रकाश ठाकुर, छबि ठाकुर, हिमांचल, यस कुमार यादव, भोज साहू, संतोष साहू, कमलेश साहू, कामता निर्मल, दिना ठाकुर, गोपाल ठाकुर, बेनी राम ठाकुर, नरेश ठाकुर, जोहान साहू, रेखराम साहू, हेमंत मेश्राम, राजू निर्मल, भूषण साहू, विवेक चन्द्राकर, राजू ठाकुर, सचिव देवकुमार वर्मा, शेखर चंद्रकार, सोनू चन्द्राकर, तोरण चन्द्राकर, जगदीश यादव, ढाल सिंह चन्द्राकर, मुकेश चौरसिया एवं अन्य मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button