

प्रयागराज। गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीन सूत्रों ने जिन्होंने गोलीबारी की थी वह प्रयागराज पहुंचने से पहले लखनऊ गए थे ऐसी खबरे सामने आ रही है जांच टीम की पूछताछ में आरोपी लवलेश तिवारी सनी सिंह और अरुण मौर्य ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने लखनऊ आने का कारण स्पष्ट नहीं किया अधिकारियों के मुताबिक 13 अप्रैल को वह प्रयागराज पहुंच चुके थे और एक होटल के कमरे में रुके थे जहां टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस रिमांड में मौजूद अतीक और अहमद की हरकतों पर नजर बनाए रखे थे।
अधिकारी इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि कहीं स्थानीय निवासियों का भी इन्हें समर्थन तो नही था। 15 अप्रैल शनिवार की रात यह तीनों शूटर ने मेडिकल चेकअप के लिए पुलिस रिमांड पर आए दोनों भाई अतीक और अहमद को शासकीय अस्पताल के सामने गोलियों से भून डाला।
बांद्रा निवासी लवलेश तिवारी (22), हमीरपुर निवासी सन्नी सिंह (23) और कासगंज निवासी अरुण मौर्य (18) को पुलिस ने सरेंडर करने के बाद मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच कर रहे और आरोपियों से पूछताछ कर रहे अधिकारियों ने बताया कि तीनों हमलावर हत्या से एक दिन पहले 14 अप्रैल को मोतीलाल नेहरू (कोल्विन) संभागीय अस्पताल भी गए थे।
