धर्मराष्टीय
Trending

महाकुंभ में मची भगदड़, 17 से अधिक लोगों की मौत

मल्टीमीडिया डेस्क: प्रयागराज महाकुंभ से बड़ी खबर, यहां भगदड़ मचने से 17 से अधिक लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है,संगम तट पर यह घटना मंगलवार बुधवार की रात करीब 1:30 के आसपास की बताई जा रही है, दअसल, संगम नगरी में भीड़ का दबाव इतना बढ़ा कि भगदड़ मच गई। इसमें 17 लोगों की मौत हो गई, हालांकि मरने वालों की संख्या कहीं अधिक बताई जा रही है। बड़ी संख्या में लोग घायल हैं। महाकुंभ के अस्पताल में घायलों को लेकर आने वाली एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है। राहत और बचाव कार्य में पूरा प्रशासन जुटा हुआ है।  संगम नोज इलाके में आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई। वहीं, भीड़ और न बढ़े, इसलिए प्रयागराज शहर में भी श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगा दी गई है।

इसके लिए शहर की सीमा से सटे जिलों में प्रशासन को मुस्तैद कर दिया गया है। इस घटना के बााद भगदड़ के बाद प्रशासन के अनुरोध पर सभी 13 अखाड़ों ने आज मौनी अमावस्या का अमृत स्नान रद्द कर दिया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा- संगम नोज पर अधिक भीड़ के कारण यह फैसला किया गया है। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम योगी से फोन पर घटना की जानकारी ली।बताया गया कि अफवाह के चलते संगम नोज पर भगदड़ मची। कुछ महिलाएं जमीन पर गिर गईं और लोग उन्हें कुचलते हुए निकल गए। हादसे के बाद 70 से ज्यादा एंबुलेंस संगम तट पर पहुंचीं। इनसे घायलों और मृतकों को अस्पताल ले जाया गया। हादसे के बाद संगम तट पर NSG कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया।  महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या का स्नान है, जिसके चलते करीब 5 करोड़ श्रद्धालुओं के शहर में मौजूद होने का अनुमान है।महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  लगातार नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की है। पीएम मोदी ने महाकुंभ मेले की स्थिति के बारे में यूपी के सीएम योगी से जानकारी ली और अब तक घायलों के लिए की गई व्यवस्था की समीक्षा की।  इसके साथ ही पीएम ने श्रद्धालुओं को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है। मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान से पहले मची भगदड़ को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है। उन्होंने यूपी सरकार को केंद्र से पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है।

वही इस पूरी घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देर रात स्नान के लिए लोग घाट पर रुके थे इसी समय श्रद्धालुओं का एक बड़ा जत्था संगम की ओर बढ़ा और दूसरी तरफ से स्नान कर चुके लोगों की भीड़ बाहर निकल रही थी कि अचानक भीड़ का दबाव बढ़ा और अफरातफरी मच गई कुछ ही देर में भीड़ ने भगदड़ का रूप ले लिया,, लोग अपनों को तलाश रहे हैं,, लोगों का कहना है की भीड़ इतनी अधिक थी कि दो से तीन बार भगदड़ मची‌ कई लोग जो घाट किनारे सो रहे थे पुलिस कर्मियों ने उन्हें उठाया इसके कुछ ही देर बाद रात करीब डेढ़ से दो के बीच भगदड़ मची और सुबह 8 बजे तक घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाने का कार्य चला रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button