

एक और गैंगस्टर का हो गया अंत बड़े माफियाओं की लिस्ट में दूसरे नंबर पर था नाम, करीब 62 मामले थे दर्ज
मल्टीमीडिया डेस्क। अभी कुछ दिनों पहले ही गैंगस्टर अतीक अहमद की हत्या की खबरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से चल रही थी वायरल हो रही थी इस घटना को अभी कुछ ही दिन बीते हैं और एक और गैंगस्टर के एनकाउंटर की खबर सामने आ रही गैंगस्टर अंत अनिल दुजाना को यूपी पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स लगाकर एनकाउंटर में मार गिराया। इस गैंगस्टर का नाम अनिल नागर है दुजाना गांव का होने के कारण उसे अनिल दुजाना भी कहते थे। अनिल दुजाना के एनकाउंटर की खबरें आने के साथ ही सुंदर डाकू की भी चर्चा शुरू हो गई ।
ग्राम दुजाना से संबंध रखने वाले सुंदर डाकू 70 – 80 के दशक में बहुत ही चर्चा का विषय था जिसने इंदिरा गांधी तक को धमकी दी थी। यही वजह थी कि वह यूपी हरियाणा और दिल्ली पुलिस के रडार पर था।
सुंदर डाकू जोकि दुजाना गांव का रहने वाला एक व्यक्ति जो कि पहले फौज में था ट्रेनिंग पूरी करके कुछ महीनों में ही वह नौकरी छोड़ कर अपने गांव वापस आ गया गांव वासियों का कहना है कि उसके हालातों ने उसे क्राइम की दुनिया में ला दिया लेकिन वह जरूरतमंदों की मदद भी करता है उनके लिए सुंदर डाकू मसीहा था।
पुलिस के लिस्ट में उसकी जगह टॉप पर थी उसे पकड़ने के लिए इश्तिहार तक छापने पड थे। दिल्ली यूपी हरियाणा में डकैती हत्या सहित कई मामलों में उसका नाम दर्ज था उस वक्त तीन राज्यों की पुलिस ने मिलकर उसके सर पर ₹12 हजार का इनाम भी रखा था। अमीपुर के जंगलों में 1977 के समय पुलिस के साथ मुठभेड़ में उसका अंत हो गया।

दुजाना गांव का गैंगस्टर अनिल नागर अनिल दुजाना का अपराधिक इतिहास काफी लंबा चौड़ा है हत्या लूटपाट कब्जा सहित कुल 62 मामले दर्ज थे। जिसमें पहलवान के हत्या का मामला भी शामिल। अनिल दुजाना पर यूपी के ही एक और गैंगस्टर सुंदर भाटी के ऊपर एके-47 से अंधाधुंध फायरिंग के भी आरोप थे गैंगस्टर सुंदर भाटी पर भी हत्या सहित कई गंभीर मामले दर्ज है जोकि हरेंद्र प्रसाद मर्डर केस में जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है।

अनिल दुजाना कुछ दिन पहले ही तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आया और फरारी काट रहा था जिस पर इनाम भी रखा गया था । यूपी में बड़े माफियाओं की लिस्ट में अनिल दुजाना का नाम था दूसरे नंबर पर था। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही थी गुरुवार 4 मई को मेरठ पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे जाने की खबर सामने आ रही है।
