

भिलाई 3। न्याय परिसर में आत्महत्या के एक मामले से सनसनी मच गई है दरअसल मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है जहां शुक्रवार की सुबह युवक द्वारा सुसाइड कर लिया गया सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनीष शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर सरकारी हॉस्पिटल सुपेला की मजबूरी में रखा गया।
पूर्व विधायक सांवलाराम डहरिया ने इस मामले को काफी गंभीर बताया है और निष्पक्ष जांच की मांग की है। पूर्व विधायक सांवलाराम डहरिया ने बताया कि सुसाइड करने से पहले मृतक युवक ने एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमे ग्राम बागडूमर के सरपंच और सचिन पर शासकीय कार्य के लिए प्रताड़ित करने और पैसों की डिमांड करने का आरोप लगाया है आगे उन्होंने कहा कि जिसकी शिकायत उसने एसडीम कार्यालय में की थी।
उन्होंने इस विषय को काफी गंभीर बताया और जांच की मांग की है।
पुरानी भिलाई थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक का नाम सुखीराम रावत पिता सावंत रावत उम्र 32 वर्ष, निवासी बागडूमर थाना नंदनी थाना है। मृतक ने फांसी किन कारणों से लगाई है पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
शुक्रवार की सुबह पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के एसडीएम न्यायालय परिसर की बाउंड्रीवाल के लोहे के एंगल में पीले कलर के नायलान की रस्सी से मृतक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुबह तकरीबन 8 बजे सुचना पर पुरानी भिलाई थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है।
