Uncategorized

बघेल आर्मी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दुर्ग आगमन पर काला झंडा और मांग होस्ट दिखाकर किया विरोध प्रदर्शन

दुर्ग। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गुरुवार को छत्तीसगढ़ दौरा था जिस पर बघेल आर्मी ने काला झंडा दिखाकर अपना विरोध प्रकट करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने हिंदी भवन के सामने उन्हें बलपूर्वक रोका और पुलगांव थाने ले गई। बघेल आर्मी देश में बढ़ते महंगाई बेरोजगारी बेटियों को न्याय ना मिलने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को विरोध जताने जा रहे थे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दुर्ग आगमन पर काला झंडा दिखाकर विरोध करने जा रहे बघेल आर्मी के पदाधिकारियों को पुलिस ने हिंदी भवन के पास बलपूर्वक रोक दिया। सभी को पुलगांव थाने में ले जाया गया है। बघेल आर्मी के पदाधिकारियों ने देश में भाईचारे को बिगाड़ने की बजाय अमन शांति को बढ़ावा देने, देश की बेटियों को न्याय दिलाने, महंगाई कम करने और युवाओं को रोजगार दिलाने की मांग करते हुए संगठन पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

पटेल चौक दुर्ग मे बघेल आर्मी छत्तीसगढ़ द्वारा देश के ग्रह मंत्री अमित शाह के दुर्ग आगमन मे काला झंडा और मांग होस्ट के जरिये विरोध प्रदर्शन किया गया l इस मुख कार्यक्रम मे अफसर कुरैशी, मारूफ आलम, अमन सागर, वसीम ईरानी, राजा चौहान, इज़हार खान, रोहित गायकवाड़, दीप साव, अभय दुबे,सिमरणजीत सिंग, इमरान खान, गुरप्रीत सिंग, सुल्तान मिर्जा, अनुराग ठाकुर, गौरव सिंग, गौरव जायसवाल,साहिल, राम, आसिफ व आदि युवा कार्यकर्ता उपस्थिति हो कर के अपनी मांगो के साथ अमित शाह से मिलने रवि शंकर स्टेडियम जा रहे थे l पुलिस प्रशासन बल पूर्वक द्वारा गाँधी जी की स्मृति हिंदी भवन के पास रोक कर पुलगांव थाना लाया गया l

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button