अपराधछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई
Trending

भिलाई के साराफा व्यापारी के साथ हुई चोरी का दुर्ग पुलिस ने किया खुलासा

घटना में प्रयुक्त बाइक सहित 50 लाख का सोना जप्त किया गया

भिलाई के JBR रिफाइनरी नामक दुकान में सोना गलाने का काम किया जाता है। जहां से सागर नामक युवक 25 जुलाई को अपने दुकान से गाड़ी की डिक्की में सोना रखकर निकलता है और सुपेला के अंसारी बिरयानी में वह खाना खाने के लिए रुकता है 10 मिनट बाद जब वह खाना खाकर आता है तो वह देखता है की स्कूटी गायब है।

घटना की शिकायत मिलते ही दुर्ग पुलिस की टीम ने गंभीरता से काम करते हुए रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। जिसमें उन्होंने पाया कि घटना स्थल पर दो संदिग्ध व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर रेनकोट पहनकर सवार थे। पुलिस ने अपनी सूझबूझ और तकनीकी डेटाबेस के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनो ने पूछताछ में घटना को स्वीकार कर लिया । पुलिस ने आरोपी नरेश सोनी और आनंद सोनी के पास से 740 ग्राम सोना और घटना में प्रयुक्त गाड़ी को भी जप्त किया है जिनकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है।

नाम आरोपी :-

01. नरेश सोनी पिता श्यामलाल सोनी उम्र 45 वर्ष पता आकाश नगर सिकोलाभाठा जिला दुर्ग।

02. आनंद सोनी पिता स्व. मल्लूराम सोनी उम्र 38 पता राजीव नगर सिन्हा भवन के पास जिला दुर्ग।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button