छत्तीसगढ़दुर्ग

आयुक्त ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, दिए मतदान केंद्रों में पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश: कहा मतदाताओं के लिए पेय जल, प्रशाधन एवं कूलर की व्यवस्था किए जाएं

दुर्ग। गुरमीत सिंह मेहरा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर आज नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों का आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी और परेशानी मुक्त तरीके से कराने के लिए समन्वय से काम करने का निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी का विशेष ध्यान रखते हुए पेयजल, छाँव में बैठक की व्यवस्था के साथ कूलर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों की तैयारियों के विभिन्न पहलुओं पर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्वाचन एवं मतदान केंद्रों की तैयारियों से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि गर्मी में मतदाताओं को परेशानी ना हो। मतदाताओं के लिए पेय जल, छांव वाले स्थान, महिला पुरुष के लिए अलग अलग प्रसाधन एवं कूलर की व्यवस्था किए जाएं।

शहरी क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान उपायुक्त मोहेंद्र साहू, कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, नारायण सिंह यादव, भुवनदास साहू आदि मौजूद रहें। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कहा इसी प्रकार मतदान केन्द्रों पर आश्रित न्यूनतम सुविधाएं जैसे पीने का पानी, शमियाना शेड, शौचालय की सुविधा के साथ दिव्यांग मतदाताओं के अनुकूल शौचालय, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं के लिए उचित ढाल का स्थायी रैम्प और निर्धारित मानकों के अनुसार मतदान कक्ष व्यवस्थित करने को कहा।

मतदान दिवस को दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के सहयोग हेतु मतदान केंद्रों में मतदान हेतु आने वाले दिव्यांग एवं 80 प्लस आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था, मतदान तिथि को मांगे जाने पर दिव्यांग एवं 80 प्लस आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को उनके घर से लाने एवं मतदान पश्चात् उन्हें वापिस उनके घर तक छोड़ने हेतु निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मतदाता रथ इ-रिक्शा की व्यवस्था के साथ सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर AMF (आश्वीत न्यूनतम सुविधा), बिजली, पानी, साफ सफाई, व्हील चेयर, कूलर, मतदान केंद्रों में प्रवेश और निकास हेतु दो दरवाजा, वेब कास्टिंग हेतु इलेक्ट्रिक बोर्ड, रैम्प, शौचालय, फर्निचर इत्यादि की व्यवस्था करना सुनिशित करें।

उन्होंने मतदान केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने कहा। गर्मी को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में पंखों एवं कूलर की व्यवस्था के साथ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को जिम्मेदारी से गतिविधियों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों में सेल्फी पॉइंट लगवाने की बात कही।

जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी

Gurmeet Singh Mehra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button