

रायपुर। भीषण गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ की प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अप्रैल का माह चल रहा है और गर्मी के तीखे तेवर भी नजर आ रहे है इसलिए छत्तीसगढ़ की प्रदेश सरकार ने सभी स्कूलों में 15 जून तक छुट्टी की घोषणा कर दी है रायपुर समेत प्रदेश के कई शहरों के तापमान 41° डिग्री के पार पहुंच गया है भीषण गर्मी की वजह से स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही इसके साथ गर्मी से तबियत बिगड़ने का भी खतरा बना हुआ है जिसके चलते शासन की तरफ से 15 जून तक छुट्टियों की घोषणा कर दी है।
स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी व लू को देखते हुए, दिनांक 22.04.2024 से 15.06.2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की गई हैं।
प्रदेश में शासकीय और गैर शासकीय स्कूलों में एक मई से गर्मी की छुट्टी होनी थी। सरकार ने भीषण गर्मी को देखते हुए इसमें बदलाव किया गया है। अब सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 22 अप्रैल से गर्मी की छुट्टी हो गई है। सभी स्कूल 15 जून तक बंद रहेंगे। वहीं, सरकारी आदेश में कहा गया है कि यह आदेश शिक्षकों के लिए नहीं है। शिक्षक सरकारी कार्यों में लगे रहेंगे। आदेश की कॉपी सभी जिलों में कलेक्टर्स को भेज दी गई है।
