

दुर्ग। बिल्डर मनोज राजपूत जो कि अभी-अभी छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने निकल चुके हैं बतौर अभिनेता निर्माता और निर्देशक उन्होंने छत्तीसगढ़ी फिल्म “गांव के जीरो शहर मां हीरो” में उन्होंने काम किया है यह फिल्म छत्तीसगढ़ी फिल्मों में सबसे बड़े बजट की फिल्म है अभी-अभी कुछ दिनों पहले ही 9 फरवरी को सिनेमाघर में रिलीज हुई है। मनोज राजपूत और विवादों का पुराना ही नाता कहा जा सकता है आए दिन किसी न किसी विवाद से मनोज राजपूत का नाम जुड़ ही जाता है चाहे वह जमीन विवाद का मामला हो या फिर मारपीट का मामला हो!! विगत दिनों पूर्व ही मनोज राजपूत के यहां कुछ लोगो का सीसी टीवी फुटेज भी आया था जो विवादो में बना रहा और अब मनोज राजपूत पर फिर गंभीर आरोप लगे है और उनके खिलाफ दुष्कर्म एवं आप्राकृतिक अनाचार का जीआरपी भिलाई-3 थाने में मामला दर्ज हुआ है। जीआरपी भिलाई 3 के द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 29 वर्षीय पीड़िता का आरोप है कि फिल्म अभिनेता मनोज राजपूत शादी का प्रलोभन देकर पिछले 12 साल से पीड़िता युवती के साथ दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िता बिल्डर मनोज राजपूत की रिश्तेदार भी बताई गई है।आपको बता दें कि हाल ही में मनोज राजपूत ने छत्तीसगढ़ फिल्म में लीड रोल किया था। इसके आलावा मनोज गांव का जीरो शहर में हीरो फिल्म का निर्माता निर्देशक भी है।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी मनोज राजपूत पिछले 12 वर्षों से शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। परंतु अब शादी से इनकार कर दिया है। मनोज राजपूत द्वारा मुकर जाने के बाद पीड़िता ने भिलाई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। कोर्ट ने मनोज राजपूत को राहत दी पहले पास्को एक्ट लगाया गया था जिसे बाद में कोर्ट द्वारा हटाया गया।
पीड़िता के रिपोर्ट पर से GRP भिलाई तीन द्वारा अपराध पंजीबद कर लिया गया है। बिल्डर से अभिनेता निर्माता निर्देशक बन मनोज राजपूत इससे पूर्व में जमीन की धोखाधड़ी मामले में भी सुर्खियों में बने रहे थे।
