

भिलाई। दो महिला सफाई कर्मियों ने नगर निगम के सुपरवाइजर एवं कांग्रेस नेता पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था यह मामला भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र का है। कांग्रेस जिला इकाई सचिव राॅबिन सिंह ने पूरे मामले को पत्रकार वार्ता में पत्रकारों के सामने रखा और दर्ज की गई FIR को दबाव पूर्ण और राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने दर्ज एफआईआर को निरस्त करने के लिए दुर्ग एसपी को आवेदन भी दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्षद नितिश यादव भी उपस्थित रहे।
आपको बता दे कि नगर पालिक निगम भिलाई का सफाई का ठेका नागपुर की कंपनी अर्बन एनवेर्रो वेस्ट मैनेजमेंट लिमि.को दिया गया है.जिसमे कार्यरत तीन महिला सफाई कर्मियों ने कंपनी के सुपरवायजर गणेश एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिला इकाई के सचिव राबिन सिंह के विरुद्ध जामुल थाने में छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
राबिन सिंह ने 15 जनवरी को ली गयी एक पत्रकार वार्ता में बताया कि वे पार्टी की ओर से नगर निगम के पार्षदों के साथ समन्वय बना कर जनकल्याणकारी कार्यों को करने में सहयोग करते है.इसी सिलसिले में उनका वार्ड 24 के पार्षद नितिश यादव के कार्यालय में आना जाना लगा रहता है.उन्होंने बताया कि सुपरवायजर गणेश ने उन तीनो महिलाओ को सफाई का कार्य ठीक से ना करने तथा कार्यावधि में कार्यस्थल से भाग जाने को लेकर डांटा था तथा उचित कार्यवाही करने की नसीहत दी थी.इसी बात को लेकर वे महिलाये नाराज थी तथा उन्होंने धमकी दी थी कि वे थाने में छेड़छाड़ की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाएंगी.
राबिन सिंह ने दर्ज एफआईआर को दवाबपूर्ण व राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि शिकायत करने वालों को राजनैतिक सरंक्षण प्राप्त है। जांच के बाद दर्जएफआईआर को निरस्त करवाने के लिए एसपी दुर्ग उन्होंने आवेदन भी दिया है। वही टी.आई.जामुल ने बताया कि दर्ज रिपोर्ट पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
