छत्तीसगढ़दुर्ग

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भाजपा चलायेगी तीर्थस्थलों, मंदिरों और पूजास्थलों के आसपास स्वच्छता अभियान: जितेन्द्र वर्मा

दुर्ग। गुरमीत सिंह मेहरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से आव्हान किया है कि अयोध्या में प्रभु राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मकर संक्रांति 14 जनवरी से 22 जनवरी तक सभी तीर्थ स्थल पूजा स्थल एवं मंदिरों के आसपास परिसर क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए। जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के आव्हान पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी एवं प्रदेश भाजपा नेतृत्व द्वारा जारी निर्देशानुसार दुर्ग जिला भाजपा संगठन के सभी 13 मंडलों में मकर संक्रांति 14 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रतिदिन 2 से 3 घंटे विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत पूजा स्थलों के आसपास के क्षेत्र में झाड़ू लगाने, प्लास्टिक चुनने, डस्टबिन रखने एवं चूना मिट्टी का उपयोग किया जाएगा। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार पार्टी के सांसद- विधायक, नगरीय निकाय एवं पंचायत के जनप्रतिनिधियों से लेकर समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में प्रभावी रूप से भाग लेंगे साथ ही अभियान में समाज के विभिन्न वर्गों एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा।

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करते हुए यह व्यक्त किया था कि ईश्वर की भक्ति के बाद स्वच्छता सबसे बड़ी भक्ति है। प्रधानमंत्री ने स्वयं झाडू उठाई और देश भर में स्वच्छ भारत अभियान को जनांदोलन बनाने के लिए उनकी अपील पर सरकारी अधिकारी से लेकर सेना के जवान, बॉलीवुड अभिनेता, खिलाड़ी, उद्योगपतियों से लेकर आध्यात्मिक गुरु तक इस पवित्र कार्य में निरंतर बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि 500 सालों के लंबे संघर्ष और इंतजार के बाद अयोध्या में आखिरकार राम मंदिर का निर्माण हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मंदिर के आधारशिला रखते समय यह कहा गया था कि श्रीराम का मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक, शाश्वत आस्था प्रतीक, राष्ट्रीय भावना का प्रतीक और यह मंदिर करोड़ों लोगों की सामूहिक शक्ति का प्रतीक बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना के अनुरूप प्रभु श्री राम की जन्मस्थली में उनके मंदिर का निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को उत्सव के रूप में मनाने के लिए दुर्ग जिले के समस्त तीर्थस्थलों, मंदिरों एवं पूजा स्थलों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और 22 जनवरी की शाम हर घर में दीप प्रज्वलन और रंगोली बनाकर भव्य रूप से मनाने के लिए जनता से आव्हान किया जाएगा।

जिला भाजपा महामंत्री सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि इस संपूर्ण अभियान को गति प्रदान करने के लिए दुर्ग जिला भाजपा प्रभारी राजीव अग्रवाल की सहमति से दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा जी द्वारा तीन सदस्यीय समिति की घोषणा की गई है, जिसमें रोहित साहू (उतई), अनूप सोनी (तकियापारा, दुर्ग ), अनुज साहू (अहिवारा) को रखा गया है। उक्त तीन सदस्यीय जिला समिति द्वारा शंभू गुप्ता के संयोजकत्व में बनी प्रदेश स्तरीय समिति के मार्गदर्शन में कार्य किया जाएगा।

Gurmeet Singh Mehra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button