

रायपुर। पूर्व cm भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का आज दुखद निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे नंदकुमार ने रायपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल श्रीबालाजी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। 89 की उम्र दुनिया को अलविदा कहा। करीब 6:00 बजे नंद कुमार बघेल ने अंतिम सांसे ली। पिछले कुछ महीनो से वे बालाजी हॉस्पिटल में एडमिट थे।
पिता के निधन की सूचना मिलते ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल दिल्ली दौरे से वापस आ रहे हैं आज दोपहर करीब 2:00 बजे तक भूपेश बघेल की फ्लाइट के द्वारा छत्तीसगढ़ आने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि दो दिन बाद ही नंदकुमार बघेल जी का अंतिम संस्कार किया जाएगा क्योंकि उनकी बेटी अमेरिका में रहती है उनके लौट ने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
नंदकुमार बघेल जी पार्थिव शरीर को शांतिनगर पाटन सदन मे रखा जाएगा।
