छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई
Trending

सरयू पारी ब्राह्मण समाज द्वारा विविध रंगारंग कार्यक्रम के साथ आंवला नवमी एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

दुर्ग। ब्राह्मण समाज लुची की पारभवन में दीपावली मिलन का भव्य आयोजन किया गया

कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन संरक्षक राम विशाल शर्मा द्वारा किया गया स्वागत भाषण अध्यक्ष कमल नारायण शर्मा द्वारा किया गया महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुमन पांडे द्वारा दीपोत्सव की बधाई देते हुए अक्षय नवमी पर सभी के सुख सम्पत्तिऔर उत्साह को अक्षय रहने की कामना करते हुए अपनी उद्बोधन में समाज की गतिविधि के साथ ही समाज में व्यवस्थित रहने की व्याख्या की तत्पश्चात विविधसांस्कृतिक कार्यक्रम में आरती शुक्ला प्रणिता शुक्ला अपर्णा चौबे संध्या तिवारी उषा वंदना सुमन शर्मा क्षमा द्वारा सुवा नृत्य के साथ ही कई छत्तीगढ़ी नृत्यप्रस्तुत किया गयाजो भावपर्ण एवं छत्तीसगढ़ी संस्क्रति की धरोहर के रूप में था पूर्व विधिक अधिकारी प्रमोद शर्मा द्वारा गायन प्रस्तुत गायन प्रस्तुत किया गया इसी तरह विविध शैली में गायन प्रस्तुति अविरल तिवारी कमलेश तिवारी हिमांशु द्विवेदी अमित शर्मा ज्योति शर्मा प्रणेता शुक्ला अक्षित शर्मा अमितेश तिवारी संतोष उपाध्याय एवं ताम्र ध्वज मिश्रा द्वारा गायन प्रस्तुत किया गया
अक्षित शर्मा की बनाए गए रंगोली की सराहना करते हुए अध्यक्ष सुमन पांडे द्वारा पुरस्कृत किया गया
सचिव प्रदीप पांडे कोषाध्यक्ष कमलेश तिवारी विधि अध्यक्ष प्रमोद शर्मा द्वारा समाज को संबोधित किया गया वही युवा प्रकोष्ठ का गठन की जिमेदारी अमितेश तिवारी के साथ सौरभ पांडे और अमित शर्मा को दी गई जिन्होंने जल्द से जल्द 50 युवाओं को समाज में जोड़कर सामाजिक गतिविधि को और उन्नत बनाने की बात कहि आंवला नवमी के उपलक्ष में पूजा अर्चना के पश्चात अध्यक्ष सुमन पांडे एवं मीना पांडे के द्वारा आए हुए सभी महिलाओं को सुहाग सामग्री देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समापन के पश्चात सभी ने आंवला नवमी के उपलक्ष में प्रसाद ग्रहण किया

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button