दिव्यांग एवं तृतीय लिंग मतदाताओं का भी होगा पंजीयन


दिव्यांग एवं तृतीय लिंग मतदाताओं का भी होगा पंजीयन
दुर्ग:- आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 एवं मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता 01 अक्टूबर 2023 के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार सभी निर्वाचक व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिव्यांग मतदाताओं का शत प्रतिशत पंजीयन की कार्यवाही किया जाना है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.के.दुबे ने बताया कि समाज कल्याण विभाग दुर्ग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5977 दिव्यांग मतदाओं का पंजीकरण किया जा चुका है। शेष दिव्यांगजनों को चिन्हांकित करने एवं उनके मतदाता सूची में पंजीकरण की कार्यवाही भी समयावधि में पूर्ण किया जायेगा। तृतीय लिंग समुदाय के मतदाताओं का मतदाता सूची में शत प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करने हेतु समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार 61 तृतीय लिंग मतदाताओं का पंजीकरण किया जा चुका है।
शेष तृतीय लिंग नागरिकों को चिन्हांकित करने एवं उनके मतदाता सूची में पंजीकरण की कार्यवाही भी समयावधि में पूर्ण करने कहा गया है। इसके अतिरिक्त छूटे हुए दिव्यांग जन एवं तृतीय लिंग समुदाय के नागरिक https://voters.eci.gov.in/ या वोटर हेल्पलाईन एप के माध्यम से स्वयं अथवा संबंधित तहसील कार्यालय या जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग में उपस्थित होकर मतदाता सूची में पंजीकरण करा सकते हैं।
