अपराधछत्तीसगढ़भिलाई

वाहन चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे: जेल से छुटते ही घटना को दिये थे अंजाम, 03 आरोपियों से 11 नग वाहन जप्त

भिलाई। गुरमीत सिंह मेहरा। जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएँ घटित हो रही थी। जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग ( भा.पु.से.) के द्वारा वाहन चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा (रापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सायबर) अनुराग झा (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक (दुर्ग) मणीशंकर चंद्रा ( भापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक ( भिलाईनगर ) विश्व दीपक त्रिपाठी (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी ) आशीष बंछोर (रापुसे) के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल, निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी छावनी निरीक्षक सोनल ग्वाला, थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक महेश ध्रुव, थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक मनोज प्रजापति, थाना प्रभारी नेवई निरीक्षक प्रशांत मिश्रा के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि छावनी निवासी शेख फैजल अपने साथी अफजल खान के साथ एक एक्टिवा वाहन को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। वाहन चोरी का हो सकता है कि सूचना पर शेख फैजल एवं अफजल खान को घेराबंदी कर लिंक रोड छावनी के पास पकड़ा गया।

प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा किन्तु सतत् एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर जेल से रिहा होने के उपरांत लगातार अपने साथी अफजल खान के साथ मिलकर दुर्ग-भिलाई, रायपुर, बेमेतरा क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया । जिन्हें अलग-अलग जगहों पर छिपाकर रखना, बेचने के लिए ग्राहक तलाश करना बताया। जिससे उक्त आरोपियों के निशानदेही पर उनके कब्जे से 06 नग मोटर सायकल, 02 नग एक्टिवा वाहन, 01 नग टीव्हीएस एक्सल एवं 01 नग डिलवरी पिकअप वाहन बरामद कर जप्त किया गया।

इसी प्रकार विशेष सूत्रों से पता चला कि करण चौधरी निवासी जोन 03 खुर्सीपार अपने पास चोरी की 01 होण्डा साईन मोटर सायकल रखा है जिसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना पर करण चौधरी को पावर हाउस चौक के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा किन्तु सतत् एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर जेल से रिहा होने के उपरांत प्रिया लॉज पावर हाउस के पास से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 01 नग होण्डा साईन मोटर सायकल जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानों से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर. सगीर खान, सत्येन्द्र मढ़रिया, चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक अरविंद मिश्रा, नितिन सिंह, रिन्कू सोनी, गुनित निर्मलकर, राकेश चौधरी, राकेश अन्ना, डी प्रकाश, भावेश पटेल, विक्रांत कुमार की उल्लेखनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी :- 01. शेख फैजल पिता शेख मुजीब उम्र 22 साल निवासी कैम्प 02 जनता स्कूल के पास सोनकर मोहल्ला छावनी।

02. अफजल खान पिता गुलशेर खान उम्र 24 साल निवासी नंदनी रोड देना बैंक के पीछे चन्द्रशेखर आजाद नगर छावनी।

03. करण चौधरी पिता उमा शंकर चौधरी उम्र 21 साल निवासी जोन 03 लक्ष्मण किराण स्टोर के सामने थाना खुर्सीपार।

आरोपियों के कब्जे से 07 नग मोटर सायकल 02 नग एक्टिवा, 01 नग मोपेड तथा 01 नग डिलीवरी पिकअप वाहन कुल 11 वाहन जुमला कीमती तकरीबन 08 लाख की मशरूका बरामद।

Gurmeet Singh Mehra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button