

भिलाई के जयंती स्टेडियम में होने जा रहा है राम कथा का आयोजन पद्मविभूषित चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य महाराज नौ दिवसीय श्रीराम कथा के लिए भिलाई आ रहे हैं। भिलाई के जयंती स्टेडियम में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा।
पद्मविभूषित चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य महाराज के श्रीमुख से राम कथा का आनंद भक्त गण उठा पाएंगे। उन्हे सुनने के लिए लाखों की संख्या में भीड़ जुटने की संभावना है।
आपको बता दें कि रामभद्राचार्य महाराज धाराप्रवाह शास्त्र साक्ष्यों ने लगभग 5 शताब्दी से उलझे श्रीराम जन्मभूमि प्रकरण में उच्चतम न्यायालय में अपनी अहम भूमिका अदा की थी। रामभद्राचार्य महाराज विश्वकोश की तरह हैं मानो विश्व के समस्त ज्ञान का भंडार उन में समाहित हो। रामभद्राचार्य की श्रीराम कथा को लेकर भिलाई के आयोजन स्थल जयंती स्टेडियम में तैयारियां शुरू हो चुकी है।
रायपुर स्थित माता कौशल्या मानस प्रचारिणी सभा के संरक्षक अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि जयंती स्टेडियम में 15 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 10 से मध्यान्ह 1 बजे तक और शाम 4 से 7 बजे तक 1008 कुंडीय हनुमत महायज्ञ और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की भव बाधा निवारक कथा होगी. प्रतिदिन दोपहर 2.30 से 4 और शाम 7 से 8 बजे तक संगीत विशारदों और गायक भजन प्रस्तुत करेंगे।
हनुमत यज्ञ का उद्देश्य ये है कि पाक अधिग्रहित अतिरिक्त कश्मीर को भारत में शामिल करवाया जा सके. सनातन धर्म और हिंदू धर्म का विकास हो.साथ ही बच्चे समझे की श्रीराम कौन है, श्रीकृष्ण कौन है. लोगों को हिंदुत्व आज के बारे में जागरूक करना ही इसका उद्देश्य है।
