चीन में फैल रही रहस्यमयी बीमारी को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट : 6 राज्यों ने भी जारी की एडवायजरी


नई दिल्ली। न्यूज़ डेस्क। चीन में फैल रही रहस्यमयी बीमारी ने सभी देशों के होश उड़ा रखे हैं। इस बीमारी को लेकर भारत सरकार और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। चीन के उत्तर पूर्वी इलाके में स्थित लियाओनिंग प्रांत के बच्चों में इस रहस्यमयी बीमारी निमोनिया के लक्षण जैसे फेफड़ों में सूजन, सांस लेने में दिक्कत के साथ ही खांसी और तेज बुखार दिखाई दे रहे हैं। चीन में कोरोना के बाद फैल रही इस बीमारी ने सभी देशो को डरा दिया है। इस रहस्यमयी बीमारी का दर इतना ज्यादा बढ़ चूका है कि, कई जगहों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इस बीमारी के लक्षण निमोनिया से मिलते-जुलते हैं लेकिन इसके कुछ लक्षण निमोनिया से बिल्कुल अलग हैं।
भारत सरकार ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट :- चीन में फैल रही इस रहस्यमयी बीमारी को लेकर भारत सरकार अलर्ट मोड पर है। केंद्र सरकार ने राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, उत्तराखंड, हरियाणा और तमिलनाडु को अलर्ट जारी किया है। केंद्र सरकार द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद राज्य सरकारों ने हेल्थ डिपार्टमेंट को सांस से जुड़ी बीमारी के मरीजों के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है। राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, उत्तराखंड, हरियाणा और तमिलनाडु ने कथित तौर पर अस्पतालों और स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों से श्वसन समस्याओं की शिकायत करने वाले रोगियों से निपटने के लिए तैयारी सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
