छत्तीसगढ़
Trending

प्रियंका गांधी पहुंची कांकेर, विधायक वोरा हुए पंचायत राज महासम्मेलन में शामिल

दुर्ग। प्रियंका गांधी पहुंची कांकेर, विधायक वोरा हुए पंचायत राज महासम्मेलन में शामिल

अभी कुछ ही महीनों में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने है । सभी पार्टियां चुनाव जीतने के पूरी ताकत लगा रहे है वही कांग्रेस पार्टी चुनावों में अपनी जीत के लिए काफी आश्वस्त है। कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे है । इसी के तहत आज बस्तर संभाग के कांकेर जिला में पंचायत राज महासम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शामिल हुई , प्रियंका गांधी में सम्मेलन में आए लाखों जनमानस को संबोधित किया । प्रियंका गांधी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जहा एक और उन्होंने महिलाओं हित के लिए चलाए जा रहे योजनाओं को लेकर प्रदेश सरकार की तारीफ की वही केंद्र की मोदी सरकार को जमकर लताड़ा ।

प्रियंका ने कहा कि मोदी जी उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर सकते है लेकिन गरीब किसानों कर्ज माफ नहीं कर सकते और कांग्रेस सरकार द्वारा गरीबों के जेब में पैसा डाला गया है । छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस सरकार बनते ही हम जाति जनगणना करवाएँगे। प्रियंका ने कहा की मुझे बताते हुए अत्यंत खुशी होती है कि भूपेश बघेल जी ने महिलाओं की हित में जो काम किया है वह सराहनीय है । कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की । सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहा कि छत्तीसगढ़ वासियों को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर भरोसा है हमने जितने वादे के हुए थे उससे अधिक वादे छत्तीसगढ़ की जनता को समर्पित किया हमें आगामी चुनाव में पंजा छाप पर बटन दबाकर फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनानी है । भरोसे की सम्मेलन में दुर्ग विधायक एवं छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष अरुण वोरा भी शामिल हुए। विधायक वोरा ने मंच पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी का स्वागत किया एवं उनसे मुलाकात की। सम्मेलन के बाद विधायक वोरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर महिलाओं की प्रगति के लिए अपनाई गई नीतियों और उनके संरक्षण का ही परिणाम है, कि यहां हर महिलाएं छत्तीसगढ़ की आर्थिक उन्नति में अपना योगदान दे रहीं हैं।

इस सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव , छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज , कैबिनेट के समस्त मंत्री , विधायकगण, निगम मंडल के अध्यक्ष , दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल , दुर्ग निगम की एमआईसी मेंबर्स , पार्षद सहित लाखो कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button