

दुर्ग में शिवनाथ नदी के छोटे पुल से चार पहिया वाहन बोलेरो पिकअप देर रात अनियंत्रित होकर गहरे पानी में जा गिरा था। रात में ही प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को जानकारी दी।
एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने लगभग 4 घंटे की तलाश बाद वाहन और उसमें फंसे 4 लोगों के शव निकाले। एक और बच्ची की तलाश एसडीआरएफ की टीम द्वारा की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक रात में मृतक ललित साहू पिता हरिश्चंद्र साहू 35 वर्ष देर रात को महिला तामेश्वरी निवासी जिला बालोद एवं उसकी तीन बच्चियों के साथ वाहन क्रमांक सीजी 0 7 सीएन 0860 में सवार होकर राजनांदगांव की तरफ से देर रात में केजीएन ढाबा में खाना खाने के पश्चात वापस दुर्ग की ओर आ रहे थे तभी रात को पोने 1:00 के करीब शिवनाथ नदी के छोटे पुलिया को पार करते वक्त अनियंत्रित होकर नदी में गिरने की आशंका जताई है।
मृतक ललित साहू की पहचान उसके पिता के द्वारा की गई। जबकि महिला की पहचान मृतक की पहचान पुलिस ने तामेश्वरी देशमुख निवासी ग्राम सकरौद जिला बालोद के रूप में की गई है महिला की दो बच्चियों में करीब 15 और दूसरी आठ – नौ वर्ष की है। पुलिस ने बताया मृतक की पहचान बोरसी निवासी है जो कि पेशे से ड्राइवर था।चारों बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि पांचवें बॉडी की तलाश का कार्य एसडीआरएफ के द्वारा जारी रखा गया है।
इस हादसे को लेकर अब नया मोड़ भी सामने आ रहा है घटना से पहले का फुटेज सामने आया है जो उस ढाबे का है जहां सभी ने खाना खाया सीसीटीवी फुटेज में मृतकों के साथ एक और बच्ची नजर आ रही है. जिसका शव अब तक बरामद नहीं किया गया है पुलिस मृतकों के परिजनों से पूछताछ में जुटी है।
मृतक बच्चे और महिला ललित साहू का परिवार नहीं था मृतिका तमेश्वर देशमुख अपने तीन बच्चों के साथ दुर्ग के सुभाष नगर में रहती थी. वहीं बीएसपी में ड्राइवर की नौकरी करने वाला मृतक ललित साहू अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बोरसी में रहता था. ऐसे में सवाल ये है कि आखिर मृतक महिला और ललित साहू कैसे इन बच्चों के साथ राजनंदगांव से वापस लौट रहे थे ? अब पुलिस इसमें प्रेम संबंध की आशंका जता रही है. क्योंकि मृतक ललित साहू के पिता ने मृतिका तमेश्वरी देशमुख और उनके बच्चों को पहचानने से इनकार कर दिया है. बच्चों में कुमुद देशमुख और यश लक्ष्मी का शव ही नदी से बरामद किया गया है मृतक महिला के पति गिरीश देशमुख माना में आरक्षक हैं. अब पुलिस भी इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. मृतिका के आरक्षक पति और मृतक ललित साहू की पत्नी से भी इस मामले में बारीकी से पूछताछ की जाएगी।
