

दुर्ग / कामधेनु विश्वविद्यालय में नवनियुक्त कुलसचिव का पदभार एवं वर्तमान कुलसचिव का स्वागत एवं विदाई समारोह दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, अंजोरा, दुर्ग में डॉ. बी.पी.राठिया संयुक्त संचालक पशुधन विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने कुलसचिव का कार्यभार ग्रहण किया। इसके पूर्व वे जीव जंतु कल्याण बोर्ड में संयुक्त संचालक के पद पर कार्यरत थे। डॉ.आर.के.सोनवणे पूर्व कुल सचिव को जीव जंतु कल्याण बोर्ड में संयुक्त संचालक पद पर स्थानांतरित किया गया।
पूर्व कुलसचिव डॉ.आर.के.सोनवणे की विदाई एवं नवनियुक्त कुलसचिव डॉ.बी.पी.राठिया के स्वागत समारोह में शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.आर.आर.बी.सिंह, निदेशक अनुसंधान डॉ.जी.के.दत्ता, मात्स्यिकी महाविद्यालय कवर्धा के अधिष्ठाता डॉ.एस.एल.अली, वित्त अधिकारी सुश्री ममता अवस्थी, पशुचिकित्सा महाविद्यालय बिलासपुर के अधिष्ठाता डॉ. किशोर मुखर्जी, निदेशक शिक्षण डॉ.एस.पाल, निदेशक प्रक्षेत्र डॉ.धीरेंद्र भोंसले, उपकुलसचिव डॉ.एम.के.गेंदले, कुलपति जी के तकनीकी अधिकारी डॉ.नितिन गाड़े, विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ.दिलीप चौधरी, कुलपति जी के निज सहायक श्री संजीव जैन, प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर कुलपति डॉ.आर.आर.बी.सिंह ने अपने उद्बोधन ने कहा कि डॉ. सोनवणे शांत प्रवृत्ति एवं सज्जन व्यक्तित्व की धनी व्यक्ति है। इन्होंने प्रतिशोध की भावना से कार्य नहीं किया। कार्य करने का अनुभव बहुत अच्छा था, आपका योगदान अतुलनीय है। डॉ.सोनवणे के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन उपकुलसचिव डॉ.एम.के.गेंदले एवं धन्यवाद ज्ञापित डॉ.आर.सी.रामटेक द्वारा किया गया।
