

दुर्ग। संस्कृत एवंम साहित्य शोध समिति मध्य प्रदेश ने डॉ. रौनक जमाल का सम्मान किया
सांस्कृतिक एंवम साहित्य शोध समिति मध्य प्रदेश द्वारा बाला घाट मे सम्मान किया गया। समिति ने बालाघाट में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें तीन सत्र आयोजित किये गये, प्रथम सत्र में मुख्य पुरस्कार प्रदान किये गये। प्रथम सत्र में डॉ. रौनक जमाल विशिष्ट अतिथि थे। प्रथम सत्र में समिति के पुस्तकालय का उद्घाटन भी रौनक जमाल ने किया और भारत के दस लेखकों को पुरस्कार देने का गौरव भी उन्हें प्राप्त हुआ। दूसरे सत्र में आपने भाषण भी प्रस्तुत किया। तृतीय सत्र में आपको शॉल, मोमेंटो, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डा रौनक जमाल की कविताओ को भी बहुत पसंद किया गया ।
