

नगर निगम भिलाई 03 चरोदा कार्यालय में शनिवार दिनांक 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर निगम के सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा शपथ लेकर निर्भिक और निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया का संदेश सभी को प्रदान किया।
यहाँ उल्लेखनीय है कि निगम के कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के दौरान इसके उद्देश्य से जुड़ी शपथ ली, जिसमें सभी ने “हम भारत के लोग लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये पक्षपात विहीन स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की प्रक्रिया को पूर्ण करने का संकल्प लेते है।”
इस दौरान निगम कमिश्नर डी. एस. राजपूत के निर्देशानुसार कार्यपालन अभियता प्रकाशचंद थवानी, उपअभियंता वैभव त्यागी, सहायक ग्रेड 03 मुकेश यादव, सहायक ग्रेड 02 यशवंत ठाकुर, सहायक राजस्व निरीक्षक लिंगेश्वर राव, सहायक ग्रेड 01 तारिणी वर्मा, श्रीमती किरण नायक, सहायक ग्रेड 02 श्रीमती अभिलाषा श्रीवास्तव, जनसंपर्क अधिकारी विकास त्रिपाठी, चुम्मन साहू आपरेटर, ममता बंछोर कम्प्यूटर आपरेटर, श्रीमती शांति बाई भृत्य, श्रीमती नीरा बाई भृत्य, श्रीमती उल्फी बाई भृत्य, श्री पुराणिक साहू भृत्य, श्री भूपेन्द्र गजेन्द्र भृत्य, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री शत्रुघन सिन्हा, श्री कृष्णा यादव भृत्य, सहायक ग्रेड 03 अविनाश चंद्राकर आयुक्त के स्टेनों चेतन देवांगन, टाईम कीपर श्यामता साहू सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
