

दुर्ग। डॉ रौनक जमाल को मिलेगा साहित्यिक बहुमत सम्मान संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार दिनांक 10 दिसंबर2024 को काफीहाउस भिलाई के सभागार में दोपहर 3:00 बजे से आयोजित कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय उर्दू हिंदी भाषी साहित्यकार एमजेएफ डॉक्टर रौनक जमाल को बहुमत सम्मान से 2024 में उनके रचित लघु कथा संग्रह चालीस आदमी के लिए सम्मानित किया जाएगा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय आलंगजी प्रतिष्ठित कवि लेखक आईएएस अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि पद्मश्री अजय मांडवी जी होंगे कार्यक्रम का संचालन विनोद मिश्रा जी द्वारा किया जाएगा
