अपराधछत्तीसगढ़बेमेतरा

अंतर जिला मोटर सायकल चोरी का आरोपी गिरफ्तार: रायपुर, दुर्ग सहित विभिन्न जिलों के 18 नग मोटर सायकल जप्त

बेमेतरा। गुरमीत सिंह मेहरा। दिनांक 01.04.2024 को प्रार्थी संजय कुमार कुर्रे पिता लखन कुमार कुर्रे निवासी खमतराई चौकी कंडरका उपस्थित आकर प्रथम सुचना रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 31.03.2024 को इसकी हीरो एच एफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 25 – 5073 को ग्राम नेवनारा के पास से अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर चौकी कंडरका में अपराध क्रमांक 122/24 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के पुलिस को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम भिंभौरी में एक व्यक्ति मोटर सायकल बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है।

मुखबिर से प्राप्त सुचना के आधार पर चौकी कंडरका व सायबर सेल की टीम द्वारा ग्राम भिंभौरी में दबिश देने पर आरोपी अशोक कुमार साहू पिता कामता प्रसाद साहू उम्र 28 वर्ष साकिन चारभाठा थाना घुमका जिला राजनांदगांव मौके पर भिंभौरी में अटल चौक के पास मिला जिसके पास से हीरो एच एफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 25 – 5073 बरामद हुई जो पुछताछ में दिनांक 31.03.2024 को ग्राम नेवनारा के पास से उक्त मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किया।

अशोक कुमार साहू से अन्य मोटर सायकल चोरी के संबंध में पुछताछ करने पर पहले तो टाल मटोल करता रहा फिर कडाई से पुछताछ करने पर अन्य 18 मोटर सायकल विभिन्न जिलो से चोरी कर अपने गांव मे अपने घर में छुपा कर रखना और मौका देखकर ग्राहक मिलने पर गिरवी रखना स्वीकार किया। आरोपी अशोक कुमार साहू की निशादेही पर उसके मकान से कुल 18 मोटर सायकल/स्कुटी बरामद हुई जिसे आरोपी द्वारा क्रमश: जिला रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, खैरागढ, बालोद, मोहला मानपुर से चोरी करना स्वीकार किया। जिसमें 18 मोटर सायकल मे से 13 प्रकरण में अब तक विभिन्न थानों में प्रथम सुचना रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है कुल 19 मोटर सायकल/स्कुटी जुमला किमती करीबन 12,35,000/- रूपये जप्त कर बरामद किया गया। जिसमें शेष 05 में वाहन स्वामी के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा मनोज तिर्की, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला तेजराम पटेल के दिशा निर्देश में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि तुलाराम देशमुख, प्र.आर. रविन्द्र तिवारी, प्र.आर. विनोद पात्रे, प्र.आर. मोहित चेलक, प्र.आर. लोकेश सिंह, प्र.आर. पोषण साहू, आर. नूरेश वर्मा, इंद्रजीत पांडेय, संजय पाटिल, मोतीलाल जायसवाल, सौरभ सिंह, राजेश ध्रुव, जयकिशन साहू, विनोद सिंह, पंचराम घोरबंधे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Gurmeet Singh Mehra

Related Articles

One Comment

Leave a Reply to Poornima Sahare Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button