

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है कांग्रेस ने 4 कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है।जिसमे बिलासपुर से देवेंद्र यादव को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया गया है वहीं सरगुजा से शशि सिंह, राजगढ़ से डॉ. मेनका देवी सिंह, एवम् कांकेर से बीरेश ठाकुर को प्रत्याशी बनाया गया है। 4 में से 3 सीटें ST वर्ग के लिए आरक्षति हैं।
बिलासपुर सीट से भाजपा के टोखन साहू और कांग्रेस के देवेंद्र सिंहयादव के बीच कड़ा मुकाबला रहेगा।
