छत्तीसगढ़
जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने पुरे भारतवर्ष में पर्यावरण दिवस मनाया


जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने पुरे भारतवर्ष में पर्यावरण दिवस मनाया
DURG:- यु तो पर्यावरण दिवस 5-06-23 सोमवार को मनाया जाना है। लेकिन जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा पुरे देश में शनिवार दिनांक 3-06-23 को मनाया जा रहा है
इस दिवस के द्वारा समुचित देश में पर्यावरण के प्रति जनमानस में जागरूकता लायी जा रही है ऐसी कड़ी में जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक की कर्तव्यनिष्ट जागरूक जुझारू सहायक शाखा प्रबंधिका प्रियंका भट्टाचार्य सदानी एवं बाजार प्रभारी हर्षा यादव ने शहर के वयोवृद्ध समाजसेवी भूतपूर्व प्रतिष्ठित व्यापारी प्रकाश चंद जैन बरमेचा को पौधा (पर्यावरण सूचक) भेट कर सम्मानित कर देश में हरियाली द्वारा खुशहाली लाने हेतु कृतज्ञता जाहिर की |
