

दुर्ग:- रविशंकर स्टेडियम पर 21 हजार भक्तो द्वारा 21 संगीत हनुमान चालीसा पाठ किया गया जिस पर युवा काँग्रेस दुर्ग शहर जिला के पद अधिकारी के नेतृत्व पर दुर्ग नगर विभिन्न छोटे बडे मंदिर से आये भक्तगण भव्य शोभायात्रा झांकीया एवं बाईक रेली निकाल कर अपनी बडी उपस्थिती दर्ज की यह कार्यक्रम 21 जनवरी रविवार को किया गया।
21 संगीत हनुमान चालीसा पाठ 21 हजार की संख्या में भक्तो का फुलो से स्वागत किया गया! जिस पर प्रदेश युवा काँग्रेस महासचिव श्री संदीप वोरा, दुर्ग शहर काँग्रेस कमेटी ब्लाक अध्यक्ष श्री राजकुमार पाली, सुशील भारद्वाज , विर्मल यादव, इंदरपाल भाटिया, दुर्ग शहर के महासचिव मोहित वालदे, पृथ्वी चंद्राकर, राहुल राजपूत, चिराग शर्मा, अन्य पदअधिकारी भगवान श्री रामभक्त का पुष्पहारों से स्वागत किया गया!
