तुहर सरकार हर दुआर के तहत ड्राईविंग लाईसेंस शिविर भिलाई में


भिलाई। परिवहन विभाग छ.ग. रायपुर परिवहन सुविधा केन्द्र का लाईसेंस बेराजगार अभिकर्ताओं को आबंटित किया गया है
दिनांक 13.05.2023 व 14.05.2023 दिन शनिवार एवं रविवार को परिवहन विभाग छ.ग. रायपुर परिवहन सुविधा केन्द्र का लाईसेंस बेराजगार अभिकर्ताओं को आबंटित किया गया है. शर्मा बीमा व यातायात सुविधा केन्द्र शॉप नं. 131/ 91 ई मार्केट सेक्टर 06 मिलाई के नाम पर आदेश के अनुसार परिवहन विभाग दुर्ग के निर्देश अनुसार सेक्टर 06 मिलाई नगर के तीन निर्वाचित पार्षद महोदय के अनुशंसा पर क्रमशः सेक्टर 06 पूर्व क्षेत्र, मध्य क्षेत्र व पश्चिम क्षेत्र के वार्डों के लिए क्रमशः श्री सेवन कुमार जी, श्रीमती मालती ठाकुर व श्री साकेत चन्द्राकर वार्ड पार्षद की सहमति व अनुशंसा उपरांत क्षेत्र की जनता की सुविधा हेतु डोम शेड सड़क 34 सेक्टर 06 भिलाई नगर में ड्राईविंग लाईसेंस शिविर लगाया जा रहा है। इस हेतु समय सुबह 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक लाईसेंस शिविर “माननीय मुख्यमंत्री जी की योजना तुहर सरकार हर दुआर के सौजन्य से भिलाई नगर के प्रत्येक वार्डो में परिवहन सुविधा केन्द्र के आवंटितियों के द्वारा लर्निंग लाईसेंस शिविर को लगाये जाने हेतु परिवहन विभाग द्वारा व परिवहन मंत्रालय रायपुर द्वारा समय-समय पर क्षेत्र की जनता को घर पहुँच सेवा व उनके निवास स्थान के करीब शासकीय सेवाओं का लाभ शासकीय दरों पर उपलब्ध कराये जाने हेतु छ.ग. सरकार कटिबद्ध है।
लर्निंग लाईसेंस हेतु 16 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात (विथआउट गेयर लर्निंग लाईसेंस) तथा 18 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात (दुपहिया एवं चार पहिया) हेतु आवश्यक अहर्तायें निवास प्रमाण हेतु आधार कार्ड की रंगीन एवं ब्लैक एण्ड वाईट फोटो कापी तथा ऊम्र प्रमाण पत्र हेतु स्कूल के सर्टिफिकेट या पैनकार्ड की रंगीन व ब्लैक एण्ड वाईट प्रतियो व दो कलर फोटो के साथ 02 दिवसीय लर्निंग लाईसेंस शिविर में उपस्थित होकर अधिक से अधिक योजना का लाभ उठाएँ। माननीय पार्षदों द्वारा भी स्थानीय जनता से इस हेतु निवेदन किया गया है, कि योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ।
