

”विमुक्ति का रहस्य” प्रमोचन 16 दिसम्बर को भिलाई के अमित पार्क इंटरनेशनल में शाम डी.विजय कुमार के करकमलो द्वारा होने जा रहा है।
इस पुस्तक में श्री लहरि कृष्ण के प्रवचनों को संकलित किया गया है आज इस अवसर पर दुर्ग सांसद विजय बघेल एवं वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
देखिए आयोजको ने क्या कहा…
लेखक देवासीर.ई.लंकाडियू के अनुसार ”विमुक्ति का रहस्य” में 18 गुण शामिल है,जो व्यक्ति को शांतिपूर्ण एवं आनंदमय जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है साथ और अमरता का मार्ग प्रशस्त करता है.इस पुस्तक में उल्लेखित 18 गुण मुकुट के रत्नों की तरह है.इन गुणों का अभ्यास करने से व्यक्ति निश्चित रूप से अमर होने के लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है.
इस कर्यक्रम को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में स्थित श्री मन्नारायण लहरि कृष्ण भगवान के मनुज्योति आश्रम के निर्वाहक डी.लिओ पॉल सी लारी,आश्रम के प्रमुख व्यक्तिगण के साथ साथ भिलाई के श्री लहरि कृष्ण के भक्तजनों द्वारा आयोजित किया जा रहा है.इस कार्यक्रम के आयोजको ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एक ही भगवान एक ही देश है एवं जाति,कुल,धर्म,भाषा,रंग के भेद को भुला कर सर्वशक्तिमान एक ही भगवान के आधीन एकत्रित होना है.कई भाषाओ में प्रकाशित इस पुस्तक का प्रमोचन देश के विभिन्न राज्यों में किया जा चुका है.प्रमोचन का सीधा प्रसारण “सौंदर्य लहरि क्रिएशंस यूट्यूब चैनल” द्वारा किया जायेगा.
आयोजको ने बताया कि अभी तक इस बुक की करीब 50 हजार प्रतियां छप चुकी है और इसे निशुल्क वितरण किया जाएगा।
