पत्रकार कल्याण महासंघ छ :ग की प्रथम स्थापना दिवस समारोह सिरपुर में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण अध्यक्ष सतीश जग्गी हुए शामिल
हनु नायक पून: बने दुर्ग जिलाध्यक्ष व अन्य के नियुक्ति आदेश जारी


पत्रकार कल्याण महासंघ छ :ग की प्रथम स्थापना दिवस समारोह सिरपुर में रखा गया दुर्ग जिलाध्यक्ष हनु नायक पून: बने व अन्य नियुक्ति आदेश जारी
भिलाई/सिरपुर। पत्रकार कल्याण महासंघ छ :ग की प्रथम स्थापना दिवस समारोह सिरपुर में रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास के अध्यक्ष प्राधिकरण श्री सतीश जग्गी जी पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रथम स्थापना दिवस में विश्रामगृह सिरपुर पहुंचे ।
जहा उन्होंने प्रदेशभर से आए पत्रकारों का कलम वीर सम्मान से सम्मानित किया साथी साथ इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान, प्रदेश संरक्षक बीआर वर्मा एवं प्रदेश महासचिव प्रवीण खरे जी द्वारा प्रदेश के पत्रकारों का सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित हुआ इस कार्यक्रम में दुर्ग जिला इकाई पून: अध्यक्ष हनु नायक को नियुक्ति पत्र दिया गया साथ ही साथ सुश्री मधुमिता नियाल को जिला महासचिव दुर्ग, जसू बक्स को जिला उपाध्यक्ष दुर्ग, तमिल टंडन जिला उपाध्यक्ष दुर्ग, भारती कौर को जिला सचिव दुर्ग व अरुण चंचल को जिला सह सचिव श्री वि देवांगन कोषाध्यक्ष दुर्ग एवम गौतम डे को दुर्ग जिला मीडिया प्रभारी अशोक देवांगन प्रभारी पाटन ब्लॉक ,दुर्ग ब्लॉक हेतु मनीषा सिंह एवम अन्य दुर्ग के पत्रकारों की नियुक्तियां आदेश जारी किया गया है। प्रदेश स्तर के पत्रकार इस प्रथम स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुवे।
