

दुर्ग। भारत देश की दुसरे नम्बर की सबसे बड़ी कॉमर्शियल वाहन बनाने वाली कंपनी के रिजनल सेल्स मैनेजर मोहन सिंग जी इंजनों के रख-रखाव एवं किसानो की समस्याओं के समाधान हेतु एक दिवसीय प्रवास पर मंगलवार दिनांक 28-11-23 क़ो कमला मोटर्स के प्रबंध निर्देशक एवं सेल्स प्रमोटर सत्य श्री लक्ष्मीनारायण चंद्राकर से सौजर्य भेट कर सम्बन्धो में मधुरता लाने एवं इंजनों के कुशल देख रेख हेतु चंद्राकर की भूरी-भूरी प्रसंशा कर आने वाले रबी सीजन में ज्यादा सहयोग कर छत्तीसगढ़ के कृषको के विस्वास क़ो ऐसे ही रखने हेतु आश्वस्त किये |
एम.ओ.एम. में रिजनल सर्विस मैनेजर मोहन सिंह जी अशोक लिलेंड के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर सम्पूर्ण मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ इलाईट इंजीनियर्स के सी.ई.ओ. के एल. अग्रवाल जी एवं इलाईट इंजीनियर्स के मैनेजर विष्णु यादव…….
आपके स्वागत हेतु कमला मोटर्स के सेल्स प्रमोटर सत्य श्री लक्ष्मी नारायण एवं शाखा प्रबंधक खेमचंद गुप्ता, हेड मैकेनिक संतराम मैकेनिक किशोर निषाद इत्यादि उपस्थित रहकर एम.ओ.एम. क़ो सफल बनाये।
