

भिलाई। दुर्ग जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके बाद खुद फांसी के फंदे पर झूल गया। जिले के जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 41 में पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला मृत पड़ी हुई त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस अपनी कार्यवाही कर ही रही थी कि इसी दौरान पता चला कि महिला का पति कहीं चला गया है जब पुलिस ने महिला की पति को खोज और उसकी तलाश की तब पता चला कि वह भी मोहल्ले की किसी झोपड़ी में फांसी के फंदे पर लटका हुआ है।
ये घटना आदिवासी मोहल्ले की है पति पत्नी को मौत से परिवार और मोहल्ले मातम पसर गया है पति के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने एवं पत्नी का शव घर के पास एक मंच पर मिलने के बाद पुलिस मर्ग कायम कर मृत्यु के कारण का पता लगाने में जुटी हुई है।
एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि जामुल थाना क्षेत्र वार्ड क्रमांक 41 की रहने वाली रमली नेताम (35 वर्ष) की मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पहुंचकर देखा गया, महिला मृत हालत में पड़ी थी। पूछताछ करने पर उसके पति जीतू नेताम (40 वर्ष) का घर से कहीं चले जाना बताया गया। पुलिस द्वारा पूछ परख और खोजबीन करने पर मोहल्ले के एक झोपड़ी में जीतू भी फांसी के फंदे से झूलता मिला। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर प्राथमिक कार्यवाही की गयी एवं दोनों की मृत्यु की कारणों की जांच की जा रही है। पत्नी के शव का पोस्टमार्टम के बाद मृत्यु के कारण और जांच स्पष्ट हो पायेगी।
आपको बता दें कि घूमंतु प्रवृत्ति की महिला रमली की लाश घर के पास एक मंच पर पुलिस को मिली है। महिला के पति का शव मोहल्ले की एक झोपड़ी में फांसी पर लटका मिला।क्षेत्र में एक साथ दो लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। लोगों ने घटना की सूचना डॉयल 112 को मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पीएम के लिए मरच्यूरी भेज दिया है। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। जामुल टीआई याकुब मेनन ने बताया कि आदिवासी मोहल्ला जामुल निवासी रमली नेताम का मंच में लाश संदिग्ध अवस्था में पड़ी मिली। पुलिस मौके पर पहुची और पति जीतू नेताम को खोजबीन करने पर नहीं मिल रहा था। मंच से थोड़े दूर आगे एक झोपड़ी में उसकी लाश फांसी पर लटकी मिली। दोनों के शरीर में किसी भी प्रकार का चोट के निशान नहीं मिले हैं। दोनों के तीन बच्चें भी हैं। रमली और जीतू मूलत: तिल्दा के है। घूम-घूमकर एवम् रोजी मजदूरी कर अपना जीवन चलते है ।
बताया जा रहा है कि रमली पति बच्चों समेत तिल्दा से दो तीन दिन पहले ही यहां आए हुए थे। रमली कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर कोई खास जानकारी भी नहीं मिल पाई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन तिल्दा से जामुल पहुचे है़। शव का पीएम के लिए भेजा गया है फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
