

कूचबिहार। भारत सरकार के प्रावधान अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश उत्सव का 157 बटालियन के एफ कंपनी कमांडर द्वारा आयोजन किया गया।
वेस्ट बंगाल स्थित जिला कूचबिहार के ग्राम तेतुलचेरा और मैनातुली में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अमृत कलश यात्रा निकाली और मेरी माटी मेरा देश उत्सव मनाया गया जिसमें सीमा में रहने वाले नजदीकी गांव वासी बड़े बुजुर्ग, जवान,महिलाये एवम् बच्चो ने मिलकर अपने-अपने गांव से मिट्टी लेकर आए और कलश में एकत्रित किए इसके बाद एकत्रित किए गए मिट्टी को बीएसएफ जवानों को सौंपा जहां से बीएसएफ जवानों द्वारा इस एकत्रित किए गए मिट्टी को शासन के नियम अनुसार दिल्ली भेजा जाएगा।
भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अमृत कलश यात्रा को सफल बनाने के लिए इस मिट्टी को एकत्रित कर इसमें प्लांटेशन किया जाएगा।
हमारे देश के कोने-कोने में रहने वाले तमाम जवान अमृत कलश यात्रा सफल बनाने के लिए देश भर की हर सीमा में रहने वाले देश के जवान इस मिट्टी को एकत्रित करेंगे और देश की राजधानी में भेजेंगे जिसमें वृक्षारोपण किया जाएगा और मेरी मिट्टी मेरा देश अमृत कलश यात्रा को सफल बनाया जाएगा।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए आम पब्लिक के साथ-साथ भूतपूर्व सैनिक समाज सेवी, समाज की महिलाएं और आज की युवा पीढ़ी बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया है जिसे हमारे देश के जवानों का सीना गर्व से और भी चौड़ा हो गया है।
सीना में तैनात जवानों से जहां गांव वासी डरते हैं बहुत सी जगह पर ऐसा होता है कि सीमा से नजदीक गांव में सेना के जवानों को देखकर सीधे-साधे भोले भाले गांव वासियों में डर का एक माहौल रहता है वही इस तरह के कार्यक्रमों से सेवा के जवानों और गांव वीडियो में एक अच्छा तालमेल बनेगा और डर की भावना दूर भी होगी अपनापन की भावना दोनों में आएगी।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस अमृत कलश यात्रा उत्सव से देश भर के सभी प्रदेशों से मिट्टी एकत्रित कर इस मिट्टी से देश की राजधानी दिल्ली में वृक्षारोपण कर देश की एकता को प्रदर्शित किया जाएगा और आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा।
