बीएड की फर्जी डिग्री से बना प्रधनाध्यापक आरोपी एवं फर्जी डिग्री उपलब्ध कराने वाला गिरफ्तार


कांकेर। पुलिस ने बीएड की फर्जी डिग्री से प्रधनाध्यापक संविदा पद में पद के चयन सूची में शामिल हुए आरोपी एवं फर्जी डिग्री उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
नोडल अधिकारी भर्ती सेल द्वारा प्रस्तुत शिकायत की जांच में यह प्रमाणित पाया गया कि दिव्याकांत केशरी द्वारा b.ed. की फर्जी अंकसूची प्रस्तुत कर प्रधान अध्यापक के पद पर नियुक्ति हेतु पात्रता सूची में शामिल हुआ था, जांच के दौरान पूछताछ में दिव्याकांत केसरी ने यह स्पष्ट किया कि उसे रोशन तिवारी निवासी गोविंदपुर कांकेर ने 150000 रूपया में बीएड की अंकसूची उपलब्ध कराया है।
तथा रोशन तिवारी ने पूछताछ में बताया कि उसे दुर्योधन यादव नाम के व्यक्ति ने फर्जी सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया था जांच उपरांत आरोपियों के विरुद्ध थाना कांकेर में अंतर्गत धारा 420 467 468 471 120 बी भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना में आरोपी दिव्याकांत केसरी पिता जे आर केसरी उम्र 33 वर्ष निवासी
अन्नपूर्णापारा कांकेर एवं आरोपी रोशन तिवारी पिता चंद्रिका प्रसाद तिवारी उम्र 34 वर्ष निवासी सिंगार भाट कांकेर को गिरफ्तार किया गया।
