छत्तीसगढ़

आध्यात्म जगत की अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी भिलाई में..

शिव की वाणी शिवानी दीदी का भिलाई आगमन …

आध्यात्म जगत की अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी भिलाई में..

भिलाई। वसुधैव कुटुंब की परिकल्पना को साकार करते हुए वन गॉड, वन वर्ल्ड वन वर्ल्ड फैमिली के लक्ष्य के साथ विश्व के पांचो महाद्वीपों में नारी शक्ति द्वारा संचालित एकमात्र संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विगत 86 वर्षों से राजयोगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउन्डेशन के 18 प्रभागों द्वारा (जैसे मीडिया, शिक्षा, युवा, मेडिकल, ग्रामीण विकास, कला एवं संस्कृति इत्यादि) के माध्यम से समाज में नैतिक उत्थान, विश्व बंधुत्व को राजयोग मेडिटेशन द्वारा सुख शांति से परिपूर्ण तनाव मुक्त जीवन जीने की कला को सिखा कर स्व एवं परमात्मा का परिचय देकर संपूर्ण मानव जाति को एक सूत्र में पिरो कर नई स्वर्णिम दुनिया की स्थापना के कार्य में अथक अविरल रुप से प्रयासरत है।

इसी परिपेक्ष्य में शिक्षा एवं इस्पात नगरी के नाम से प्रसिद्ध मिनी इंडिया भिलाई में आध्यात्म जगत की अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता तथा मोटिवेशनल स्पीकर अवेकनिंग विथ ब्रह्माकुमारीज की मशहूर हस्ती नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित एंबेसडर ऑफ वर्ल्ड साइकेट्रिस्ट एसोसिएशन ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी अपने दिव्य उद्बोधन से मानव व्यवहार (Human Behaviors) से सम्बंधित विषयों को हर एक मनुष्य के जीवन में घटित होने वाली समस्याओं का सटीक सरल सहज समाधान प्रस्तुत करती हैं।

 जिनका आगमन भिलाई स्तिथ मुख्य सेवाकेंद्र राजयोग भवन द्वारा आयोजित कार्यक्रम “गॉड्स पावर मेरे पास” शनिवार 22 जुलाई को बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड, सेंट्रल एवेन्यू सेक्टर 7 में संध्या 6:30 से सारगर्भित दिव्य अलौकिक वाणी सर्व के लिए रहेगा।

भिलाई सेवा केंद्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी ने शिवानी दीदी के भिलाई आगमन की जानकारी देते हुए बताया कि शिवानी बहन ने अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बावजूद भी भिलाई के लिए समय दिया तथा जो विषय है “गॉड्स पावर मेरे पास” अर्थात् परमात्मा शक्तियां हर एक के जीवन में धारण हो परमात्मा से हर एक मनुष्य अपने दैनिक जीवन के कर्मो में परमात्म शक्ति धारण करें यह इस कार्यक्रम का लक्ष्य रहेगा|

क्योंकि सुनना तथा सुनने के बाद उसे जीवन में धारण करना आवश्यक होता है | परमात्म शक्तियों द्वारा हम जीवन में आने वाली समस्याओं, चिंता, तनाव, डिप्रेशन आदि से सहज ही निकल सकते हैं| हर एक इस लक्ष्य के साथ इस कार्यक्रम का लाभ उठाएं कि परमात्मा शक्तियां “गॉड्स पावर मेरे पास” है जो मेरे जीवन में कार्य कर रही है।

कार्यक्रम हेतु बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए विशाल डॉम का निर्माण किया जा रहा है जिसमें संपूर्ण भिलाई दुर्ग से बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर के श्रवण लाभ लेंगे |

सभी मीडिया सदस्यों को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया गया 

मीडिया परिचर्चा स्नेह मिलन में विशेष रूप से राजधानी रायपुर से आई प्रियंका कोशल ने ब्रह्माकुमारिज़ संस्था की दीदियों की अथक सेवाओं के बारे में बताया की ब्रह्माकुमारी आशा दीदी भिलाई सेवाकेंद्रो की निदेशिका के साथ साथ छत्तीसगढ़,उड़ीसा, मध्यप्रदेश,राजस्थान को मिलकर बने इंदौर जोन की भी मुख्य दीदियों में से एक है | आपने राजयोग मेडिटेशन के अनुभवों को साझा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button