

भिलाई में हिन्दू नववर्ष के अवसर पर सेक्टर-7 में भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन द्वारा एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यपाल रमेन डेका ने शिरकत की। यह कार्यक्रम अखंड भारत के निर्माण के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, जो अपने चौथे वर्ष में पहुँच गया है।
इस कार्यक्रम में भोजपुरी स्टार निरहुआ ने अपने गायन और अभिनय कला से सभी का मन मोह लिया, जबकि छत्तीसगढ़ी गायिका आरू साहू ने अपने भजनों से जनता का दिल जीत लिया। इसके अलावा, हेमंत बृजवासी, प्रमोद त्रिपाठी, बजरंग बावरा और अन्य भजन गायकों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम को लेकर भिलाई वासियों ने क्या कुछ कहा…
कार्यक्रम में विधायक जगदलपुर किरण सिंह देव, विधायक वैशाली नगर रिकेश सेन, दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। राज्यपाल डेका ने मंच में स्थापित श्री राम खाटू श्याम जी की प्रतिकृति का पूजा अर्चना भी किया।
