

दूर। नगर पालिका निगम दुर्ग के 60 वार्डों के लिए गुरुवार शाम कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आरक्षण लॉटरी द्वारा निकाला गया जिसमें स्थिति जो सामने आई है उसमें तमाम दिग्गज नेता और MIC मेंबरों को या तो अपना वार्ड बदलना पड़ेगा या महिलाओं को सामने लाकर चुनाव लड़ने की स्थिति सामने नजर आ रही है,,, सामान्य श्रेणी से पार्षद का चुनाव जीते और पार्षदों द्वारा निर्वाचित होकर महापौर बने धीरज बाकलीवाल का वार्ड ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हो गया है,, इसी तरह एमआईसी मेंबर ऋषभ जैन वार्ड 36 से सामान्य श्रेणी से चुनाव जीते थे इस बार उनका वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित हो गया है,,, वहीं स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर वार्ड 41 से पिछले चुनाव में सामान्य श्रेणी से जीते थे इस बार उनका वार्ड महिला ओबीसी के लिए आरक्षित हो गया है,, वही एमआईसी मेंबर मनदीप भाटिया वार्ड 7 से पार्षद का चुनाव जीतकर MIC मेंबर बने थे ये सीट भी अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हो गया है,, वहीं वार्ड 14 से एसटी वर्ग के लिए आरक्षित सीट से चुनाव जीतकर शंकर सिंह ठाकुर ने MIC का प्रभार संभाला था ये सीट भी ST महिला वर्ग के लिए आरक्षित हो गई है,, अनुसूचित जाति वर्ग के पार्षद अनूप चंदनिया भी आरक्षण के पेंच में फंस गए हैं वार्ड 54 की ये सीट उन्हीं के वर्ग की महिला के लिए आरक्षित हो गई है,,, पिछली बार महापौर पद का चुनाव पार्षदों के माध्यम से किया गया था लेकिन इस बार इसे बदलकर महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से सीधे मतदाताओं के माध्यम से किया जाएगा,,, जिससे धीरज बाकलीवाल महापौर पद के लिए सीधे चुनाव लड़ सकते हैं ।
