छत्तीसगढ़

एमपी से शराब लाकर करते थे बिक्री, 138 पव्वा गोवा सहित शराब तस्कर गिरफ्तार

एमपी से शराब लाकर करते थे बिक्री, 138 पव्वा गोवा सहित शराब तस्कर गिरफ्तार

दुर्ग जिले में अवैध शराब तस्करी को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है तस्कर मध्य प्रदेश से शराब लाकर बिक्री किया करता था मुखबिर की सूचना पर तस्कर को 138 हुआ गोवा शराब सहित गिरफ्तार किया गया है और मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है डेरा मोहल्ला में सुपेला पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है 28 जून को पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिली कि डेरा मोहल्ला में एक व्यक्ति को अपने मोटर साइकिल पर अवैध रूप से शराब लेकर आने वाला है जिसे दुर्ग पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल रखेजा के मार्गदर्शन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे मुहिम के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुए थे इसी दौरान मुखबिर मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मध्यप्रदेश से शराब लाकर दे रहा मोहल्ला में बिक्री कर रहा है सूचना पर सुपेला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए टीम गठित कर व महिला रक्षा टीम के साथ डेरा मोहल्ला पहुंचकर पुलिस तैनात किया गया।

इसी दौरान आरोपी पवन कुमार धु्रव अपनी मोटर सायकल में दो बोरी में शराब लेकर आ रहा था। जो पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया एवं अपनी मोटर सायकल व शराब को नाली में फेक कर भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 138 पौवा गोवा शराब एवं मोटर सायकल को जप्त किया गया। डेरा मोहल्ला सुपेला थाना क्षेत्र का संवेदनशील क्षेत्र है। इस कार्यवाही से डेरा मोहल्ला के अपराधिक किस्म के व्यक्तियों/असामजिक तत्वो पर पुलिस का भय बना है। आरोपी को आज दिनांक 28.06.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, उप निरीक्षक काशीनाथ मंडावी, तेजराम कंवर, सउनि राजेश सिंह, खुशबू वर्मा, आरक्षक जुनैद सिद्धीकी, विकास तिवारी, उपेन्द्र सिंह, विवेक सिंह, कपिल चैधरी, विशाल सिंह, सुरेन्द्र गिरी, अजीत सिंह, भीम सिंह, नियाज खान महिला रक्षा टीम का विशेष योगदान रहा।

की गई कार्यवाही:-

अपराध क्रमांक:- 518/2023

धारा:- 34(2) अबकारी एक्ट

जप्ती:- 138 पौवा गोवा शराब एवं मोटर सायकल पल्सर क्रमांक सीजी 07 सीएल 0610 कीमती 135000 रुपए

गिरफ्तार आरोपी:- पवन कुमार धु्रव पिता सुकलाल ध्रुव उम्र 30 साल निवासी डेरा बस्ती आरक्षी नगर सुपेला जिला दुर्ग छ.ग.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button