

लोन कंपनी के द्वारा सोने के ज्वेलरी की जब्ती पुलिस को नहीं दी
भिलाई। नेवई थाना अंतर्गत 18.7 लाख के गहनों की धोखाधड़ी मई 2024 में हुई थी,,, आरोपी द्वारा खुद को मंत्रालय कर्मी बात कर एक के बाद एक 4 चेक दिए गए जिसके आधार पर आरोपी विवेक शर्मा ने आभूषण उधार पर लिए प्रार्थी द्वारा जब चेक बैंक में जमा किया तब उसे पता चला कि सारे चेक फर्जी हैं और बाउंस हो गए जिसके बाद प्रार्थी ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट निवाई थाने में दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया गया आरोपी विवेक शर्मा द्वारा बताया गया कि उसने सारे सोने के ज्वेलर को मणप्पुरम गोल्ड लोन में जमा करके 10 लख रुपए निकाल कर खर्च कर दिए हैं,,,
इस सोने की जप्ती के लिए नेवाई थाना पुलिस द्वारा लगातार मणाप्पुरम गोल्ड लोन के मैनेजर से संपर्क कर सोने की जप्ती मांगी जा रही थी परंतु अभी तक सोने की जप्ती मणप्पुरम गोल्ड लोन से नहीं होने पर पुलिस द्वारा मैनेजर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
