आलिया भट्ट से फैन ने की Selfie की रिक्वेस्ट, एक्ट्रेस ने सामने रख दी ये जरूरी शर्त


मुंबईः अपने फेवरेट बॉलीवुड स्टार्स के साथ फोटो लेने के लिए उनका हर फैन तरसता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फैन फॉलोइंग बेहद जबरदस्त है. अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को देखते ही उनके फैन क्रेजी हो जाते हैं. हाल ही में उन्हें मुंबई में एक डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया. जहां उन्हें देखते ही एक फैन ने उनसे उनके साथ फोटो लेने की रिक्वेस्ट की. इस दौरान आलिया भट्ट (Alia Bhatt Photo) काले रंग की टी-शर्ट और नीले रंग की डेनिम शॉर्ट्स में नजर आईं.
आलिया कार तक पहुंचने के लिए अपना रास्ता बना रही थीं, लेकिन जैसे ही फैन ने उनसे फोटो के लिए रिक्वेस्ट की वह रुक गईं. लेकिन, तभी एक्ट्रेस ने ध्यान दिया कि शख्स ने अपना मास्क सही तरीके से नहीं पहना था. यह देखते ही आलिया ने अपने फैन को मास्क सही तरीके से ना पहनने पर टोका और कहा- ‘आपका मास्क, पहनो ना.’
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें आलिया अपने फैन से यह कहते नजर आ रही हैं. आलिया ने फोटो क्लिक करने से पहले यह सुनिश्चित किया कि उनका फैन पहले अपना मास्क सही तरीके से पहन ले.
